बिलासपुर: लॉकडाउन के कारण बिजली की समय पर बिलिंग नहीं होने से उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ गई है. देर से हो रही रीडिंग के कारण उपभोक्ताओं को छूट का फायदा नहीं मिल रहा है. इसके उलट 400 यूनिट से ज्यादा की बिजली खपत पर उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ रहा है.
दरअसल, कोरोना संक्रमण के कारण बिलासपुर में लॉकडाउन (lockdown in bilaspur) लगा रहा. ऐसे में सभी लोग घर पर रहे. जाहिर है कि इसके कारण बिजली की खपत भी बढ़ गई. लेकिन इस दौरान लॉकडाउन के कारण बिजली विभाग समय पर बिलिंग भी नहीं करा सका. जिसके कारण जिन लोगों की महीने में 400 यूनिट से कम बिलिंग होती है. उनकी बिलिंग खपत 400 यूनिट से ज्यादा हो गई है. जिससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल ज्यादा पटाना पड़ रहा है.
लॉकडाउन में स्पा और सैलून कारोबार प्रभावित, घर चलाना हुआ मुश्किल
6.50 रुपये की दर से करना पड़ रहा भुगतान
उपभोक्ताओं को 0 से 100 यूनिट और 100 से 400 यूनिट की खपत पर प्रति यूनिट की दर 4.50 रुपये, 400 यूनिट के बिल पर 50 प्रतिशत छूट भी मिलती है. लेकिन 400 यूनिट से अधिक खपत होने पर बिजली विभाग के मुताबिक उन्हें 6.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल का भुगतान करना पड़ रहा है. जिसका सीधा भार बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है. हालांकि अधिकारियो की मानें तो लॉकडाउन के कारण बिल को लेकर समस्या रही है. लेकिन बिजली विभाग इसमें किसी भी उपभोक्ता से अतिरिक्त सरचार्ज नहीं ले रहा है. लोगों को राहत देने के लिए इसे इंटस्टॉलमेंट में भी जमा करने की सुविधा विद्युत विभाग ने दी है.