रायगढ़: रेलवे यात्रियों के बुरी खबर है. उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज रेल मंडल में छिवकी-नैनी के बीच तीसरी लाइन जोड़ने का काम होगा. बलिया-सहतवार रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य के लिए एवं नॉन इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा. इस वजह से बिलासपुर रेल मंडल की चार एक्सप्रेस ट्रेनों को 9 से 16 मार्च तक कैंसिल कर दिया गया है. वहीं, पश्चिम रेलवे के कोटा रेल मंडल में बारा-बिजोरा के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते 10 से 13 मार्च तक कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से होकर चलाई जाएंगी.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का आर्थिक सर्वेक्षण पेश: प्रति व्यक्ति आय में हुआ इजाफा, जीडीपी दर 11.5 फीसदी
रेलवे बोर्ड ने इसी प्रकार दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित किया है. इस काम के लिए बोर्ड ने कई यात्री ट्रेनों को कैंसिल भी किया है. रेलवे के इस काम से एक बार फिर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. रेल प्रशासन ने दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे से चलने वाली और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को प्रभावित कर रही है.
प्रभावित होने वाली ट्रेनें
दिनांक 09 एवं 11 मार्च, 2022 को दुर्ग से चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
दिनांक 11 एवं 13 मार्च, 2022 को नौतनवा से चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
दिनांक 10 से 15 मार्च, 2022 तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
दिनांक 11 से 16 मार्च, 2022 तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
दिनांक 17 एवं 18 मार्च, 2022 को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग छपरा, भटनी जंक्शन और अंतरी होकर चलेगी.