ETV Bharat / state

प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा आवासीय परिसर के लाइसेंस पर व्यवसायिक परिसर का निर्माण

बिलासपुर के पेंड्रा में आवासीय परिसर के निर्माण की अनुमति लेकर व्यावसायिक परिसर बनाने का मामला सामने आया है. जिसके कारण शासन को लाखों का राजस्व नुकसान हो रहा है. मामले में स्थगन भी दिया गया है, लेकिन आरोपी ने निर्माण कार्य बंद नहीं कराया है.

आवासीय परिसर का निर्माण
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 5:31 PM IST

Updated : Sep 24, 2019, 11:41 PM IST

बिलासपुर : पेंड्रा में मुख्य सड़क पर शासन के निर्देशों की अनदेखी करते हुए व्यावसायिक परिसर के निर्माण का मामला सामने आया है. आरोप है कि अनुविभागीय राजस्व अधिकारी से आवासीय परिसर के नाम पर जमीन डायवर्सन करा वहां व्यावसायिक परिसर का निर्माण कराया जा रहा है. इससे शासन को लाखों का राजस्व का नुकसान हो रहा है.

आवासीय परिसर का निर्माण

बताते हैं, मामले में नगर पंचायत से भी आवासीय परिसर निर्माण के लिए स्वीकृती ली गई है, लेकिन मौके पर व्यावसायिक परिसर का निर्माण कराया जा रहा है. मामला सामने आने के बाद एसडीएम ने इसपर स्थगन लगा दिया था, लेकिन आरोपी धड़ल्ले से निर्माणकार्य करा रहा है. जिसके बाद अब जिम्मेदार जांच के बाद दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

मामला पेंड्रा के दुर्गा चौक से मरवाही रोड का बताया जा रहा है. जहां के वार्ड 11 में हल्का नंबर 1 के खसरा नंबर 2341/9 पर सुरेश कुमार ने आवासीय मकान बनाने की स्वीकृति ली थी, लेकिन स्वीकृति मिलने के बाद सुरेश कुमार वहां व्यवसायिक परिसर का निमार्ण करा लिया गया है. सुरेश ने नगर पंचायत पेंड्रा से भी जो भवन निर्माण की स्वीकृति ली थी, वो भी आवासीय मकान निर्माण की थी, लेकिन मौके पर लंबी-चौड़ी 8 दुकानें और उसके उपर पहले माले पर भी लगातार निर्माणकार्य कराया जा रहा है. सुरेश पर अवैध तरीके से व्यावासायिक परिसर का निर्माण करा लाखों रुपये एडवांस राशि लेकर दुकानों को किराये पर देने का आरोप है.

बिलासपुर : पेंड्रा में मुख्य सड़क पर शासन के निर्देशों की अनदेखी करते हुए व्यावसायिक परिसर के निर्माण का मामला सामने आया है. आरोप है कि अनुविभागीय राजस्व अधिकारी से आवासीय परिसर के नाम पर जमीन डायवर्सन करा वहां व्यावसायिक परिसर का निर्माण कराया जा रहा है. इससे शासन को लाखों का राजस्व का नुकसान हो रहा है.

आवासीय परिसर का निर्माण

बताते हैं, मामले में नगर पंचायत से भी आवासीय परिसर निर्माण के लिए स्वीकृती ली गई है, लेकिन मौके पर व्यावसायिक परिसर का निर्माण कराया जा रहा है. मामला सामने आने के बाद एसडीएम ने इसपर स्थगन लगा दिया था, लेकिन आरोपी धड़ल्ले से निर्माणकार्य करा रहा है. जिसके बाद अब जिम्मेदार जांच के बाद दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

मामला पेंड्रा के दुर्गा चौक से मरवाही रोड का बताया जा रहा है. जहां के वार्ड 11 में हल्का नंबर 1 के खसरा नंबर 2341/9 पर सुरेश कुमार ने आवासीय मकान बनाने की स्वीकृति ली थी, लेकिन स्वीकृति मिलने के बाद सुरेश कुमार वहां व्यवसायिक परिसर का निमार्ण करा लिया गया है. सुरेश ने नगर पंचायत पेंड्रा से भी जो भवन निर्माण की स्वीकृति ली थी, वो भी आवासीय मकान निर्माण की थी, लेकिन मौके पर लंबी-चौड़ी 8 दुकानें और उसके उपर पहले माले पर भी लगातार निर्माणकार्य कराया जा रहा है. सुरेश पर अवैध तरीके से व्यावासायिक परिसर का निर्माण करा लाखों रुपये एडवांस राशि लेकर दुकानों को किराये पर देने का आरोप है.

Intro:cg_bls_01_awaidh_avb_CGC10013


बिलासपुर पेंड्रा में मुख्यमार्ग पर शासन के दिशा निर्देशों की अवहेलना करते हुये व्यावसायिक परिसर का निर्माण कार्य कराये जाने का मामला सामने आया है।मामले में व्यावसायिक परिसर का निर्माण कराने वाले ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से आवासीय परिसर के नाम से भूमि का डॉयवर्सन कराकर शासन को राजस्व का क्षति पहुचाते हुये व्यावसायिक परिसर का अवेध तरीके से निर्माण कराया जा रहा है यहा तक की नगर पंचायत में भी इन्होने आवासीय परिसर बनाये जाने का स्वीकृती लेकर मौके पर व्यावसायिक परिसर का अवैध तरीके से निर्माण कराया जा रहा है।..वही स्थानीय प्रशासन की नॉक के नीचे अब दुसरे मजिल में भी निर्माणकार्य जारी है यहां तक कि एसडीएम के स्थगन के बाद भी निर्माणकार्य धड़ल्ले से जारी है। वही जवाबदार अधिकारी जांच के बाद दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की बात कह रहे है।.....
Body:cg_bls_01_awaidh_avb_CGC10013

मामला पेंड्रा के दुर्गा चौक से मरवाही रोड़ मुख्य मार्ग पटवारी हल्का नम्बर 1 में स्थित भूमि खसरा नम्बर 2341 / 9 वार्ड क्रमाक 11 पर सुरेश कुमार के द्वारा अवैध तरीके से आवासीय मकान बनाये जाने की स्वीकृति लेकर व्यवसायिक परिसर का निमार्णकार्य करा लिया गया है यहां तक की इन्होने नगर पंचायत पेंड्रा मे भी जो भवन निर्माण की स्वीकृति ली गयी है वो भी आवासीय मकान की स्वीकृति ली गयी और मौके पर लम्बी चौड़ी 8 दुकाने और उसके उपर पहले माले में भी लगातार निर्माणकार्य कराया जा रहा है इनके द्वारा अवैध तरीके से व्यावासायिक परिसर का निर्माण कराकर लाखों रुपयों की पगड़ी राशि लेकर उन दुकानों को किराये से दे दिया गया है।इनके द्वारा ना ही किसी प्रकार का कोई व्यावासायिक परिसर बनाये जाने की स्वीकृति स्थानीय प्रशासन से नही ली गयी है और अवैध तरीके से शासन के दिशा निर्देशों की अनदेखी करते हुये व्यावासायिक परिसर का निमार्णकार्य कराया जा रहा है। व्यावासायिक परिसर निर्माणकार्य के पूर्व भूमि का डॉयवर्सन व्यावासायिक परिसर बनाने के पूर्व नक्शा पार्किग व्यवस्था आपातकालीन स्थिति के लिये दरवाजे के साथ कई प्रकार की सुविधा देनी होती है पर इनके द्वारा शासन की तमाम दिशा निर्देश को दरकिनारे करते हुये व्यावासायिक कॉपलेक्स का निर्माणकार्य कराया जा रहा है वही मामले में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिगेश पटेल के पास शिकायत आने के बाद मामले को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल स्थगन आदेश दिया गया है और राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजकर मामले की जांच कराई गयी है जिसमें अवैध निर्माण कार्य कराने वाले सुरेश कुमार के द्वारा जो भी दस्तावेज पेस किया गया वे आवासीय परिसर के सबंध में मिला पर मौके पर 8 दुकाने मिली वही है वही दोषी व्यक्ति स्थगन के आदेश की अवेहलना करते हुए तो व्यावसायिक परिसर का निर्माण करा रहा है Conclusion:cg_bls_01_awaidh_avb_CGC10013

वही मामले में एसडीएम पेंड्रारोड ने आदेश के अवेहलना करने पर कड़ी कार्यवाही की बात कहते हुए कॉप्लेक्स सील करने की बात कह रही है।।....

बाइट 1 डिगेश पटेल एसडीएम पेंड्रारोड़
Last Updated : Sep 24, 2019, 11:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.