बिलासपुर: शहर में पांच करोड़ रुपए की लागत से थ्री डी तारामंडल (3D Planetarium) का निर्माण किया जा रहा है. तारामंडल निर्माण के लिए आवश्यक तकनीकी स्वीकृति राज्य शहरी विकास अभिकरण रायपुर द्वारा जारी कर दी गई है. थ्री डी तारामंडल का निर्माण शीघ्र पूरा जाना था, लेकिन 3 साल हो गए है और निर्माण कार्य जारी है.
यह भी पढ़ें: माने डीन, लिखित में दिया आश्वासन : सिम्स मेडिकल कॉलेज में 59 दिनों से चल रही हड़ताल खत्म
बैंगलोर के बाद बिलासपुर के युवा भी थ्री डी तारामंडल के माध्यम से खगोल शास्त्र से जुड़ी नई-2 जानकारियां ले सकेंगे. युवाओं को विज्ञान और खगोलशास्त्र की जानकारी थ्री डी तारामंडल के माध्यम से देने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा लिया गया था. अत्याधुनिक तारामंडल का निर्माण शीघ्र ही पूरा करने के निर्देश भी दिए गए थे. इसके लिए व्यापार विहार स्थित आक्सीजोन के पास ढाई एकड़ क्षेत्र में 5 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से 200 सीटर थ्री डी तारामंडल बनाया जा रहा था, लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी इसका काम अभी भी चल रहा है.
इसके निर्माण की एजेंसी नगर निगम बिलासपुर को बनाया गया है. काम तब शुरू किया गया था जब नगर निगम में भाजपा की सरकार थी. उसके बाद कांग्रेस की सरकार बने दो साल हो रहे है और काम अभी भी पूरा नहीं किया जा सका है.
ठेकेदार की लापरवाही , निगम ने थमाया नोटिस
व्यापार विहार स्थित ऑक्सीजन में निर्माणाधीन तारामंडल का काम डेढ़ साल में पूरा कर लिया जाना था, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही और लेटलतीफी से 3 साल होने जा रहे हैं. लेकिन तारामंडल का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. इस मामले में नगर निगम के महापौर रामशरण यादव ने बताया कि ठेकेदार ने काम को लेट किया है. ठेकेदार की वजह से ही तारामंडल का काम पूरा नहीं हो पाया है. इसके लिए उन्होंने निर्माण कर रहे ठेकेदार को नोटिस दिया है और लेटलतीफी का कारण पूछा है.
हालांकि अभी तक ठेकेदार ने कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन कहीं ना कहीं नगर निगम के अधिकारी भी जिम्मेदार हैं. इस मामले में महापौर रामशरण यादव ने कहा है कि वह लेट होने की जांच तो करवा ही रहे हैं. साथ ही नोटिस देकर ठेकेदार से जवाब भी तलब किया है.
तारामंडल का स्वरुप कैसा होगा ?
तारामंडल में लगने वाले प्रोजेक्टर सहित अन्य टेक्नीकल इंस्ट्मेंट मुंबई और कोलकाता से मंगाए जाएंगे. तारामंडल में विज्ञान व खगोल शास्त्र से जुड़े जानकारियां और आविष्कार संबंधी डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी. इस तारामंडल में एक आर्ट गैलरी भी होगी. जिसके चारों ओर पेंटिंग और फोटो के कलाकारों को प्रदर्शन के लिए जगह उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा वेटिंग रूम, पार्किंग कैंटीन सहित और भी कई सुविधाएं दी जाएंगी.
तारामंडल बनने के बाद जिले के सभी स्कूलों के छात्र- छात्राओं को शेड्यूल बनाकर तारामंडल दिखाया जाएगा. इस तारामंडल के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विज्ञान एवं खगोलशास्त्र से जुड़ी जिज्ञासाओं का समाधान मिलेगा. आधुनिक तारामंडल में थ्री डी दृश्यों के माध्यम से ब्राम्हांड की जीती जागती तस्वीर देखी जा सकेगी. डोम के आकार के इस विशाल तारामंडल में अंदर बैठकर लोग छत पर ब्राम्हांड के नजारे देख सकेंगे.