ETV Bharat / state

बिलासपुरः स्थगन आदेश के बाद भी किया निर्माण कार्य जारी, ग्रामीण परेशान - सकरी

सकरी में भूमि खसरा नम्बर 294 पर हो रहे निर्माण कार्य पर नायब तहसीलदार ने 22 मार्च को स्थगन आदेश जारी किया था. इसके बाद भी 2री बटालियन छगसब कमांडेंट द्वारा उस भूमि पर बाउंड्रीवॉल का निर्माण किया जा रहा है.

बिलासपुर
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 11:02 AM IST

बिलासपुरः तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के सकरी में पुलिस बटालियन की एक भूमि पर ग्रामीणों को 20 फीट का मार्ग कृषि कार्य के लिए देने का आदेश दिया गया था. इसके बाद भी 2री बटालियन छगसब कमांडेंट द्वारा उस भूमि पर बाउंड्रीवॉल का निर्माण किया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो

सकरी में भूमि खसरा नम्बर 294 पर हो रहे निर्माण कार्य पर नायब तहसीलदार ने 22 मार्च को स्थगन आदेश भी जारी था. लेकिन इसका उल्लंघन करते हुए सकरी 2री बटालियन छगसब कमांडेंट द्वारा बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे इस भूमि से लगे हुए जमीन मालिकों को आवागमन में दिक्कतें आ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि इस निर्माण कार्य से कई परिवारों के जीवन प्रभावित होंगे.

नहीं हुई कार्रवाई
इसकी शिकायत प्रशासन को लगातार मिलती रही थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. मामले में एसडीएम का कहना है कि यह विषय गंभीर है. इसमें तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है. जमीन सीमांकन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बिलासपुरः तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के सकरी में पुलिस बटालियन की एक भूमि पर ग्रामीणों को 20 फीट का मार्ग कृषि कार्य के लिए देने का आदेश दिया गया था. इसके बाद भी 2री बटालियन छगसब कमांडेंट द्वारा उस भूमि पर बाउंड्रीवॉल का निर्माण किया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो

सकरी में भूमि खसरा नम्बर 294 पर हो रहे निर्माण कार्य पर नायब तहसीलदार ने 22 मार्च को स्थगन आदेश भी जारी था. लेकिन इसका उल्लंघन करते हुए सकरी 2री बटालियन छगसब कमांडेंट द्वारा बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे इस भूमि से लगे हुए जमीन मालिकों को आवागमन में दिक्कतें आ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि इस निर्माण कार्य से कई परिवारों के जीवन प्रभावित होंगे.

नहीं हुई कार्रवाई
इसकी शिकायत प्रशासन को लगातार मिलती रही थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. मामले में एसडीएम का कहना है कि यह विषय गंभीर है. इसमें तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है. जमीन सीमांकन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:तखतपुर विधान सभा क्षेत्र के सकरी स्थित भूमि खसरा नम्बर 294 पर निर्माण कार्य जारी पर नायब तहसीलदार के द्वारा 22।03।2019 को स्थगन आदेश जारी किया गया था। आदेश उलंघन कर हो रहा निर्माण पर ग्रामवासी ने लगाया गुहार। Body:स्थगन आदेश का उलंघन करते हुए सकरी 2री बटालियन छगसब कमाण्डेण्ट द्वारा बटालियन बाउण्डरीवाल बनाया जा रहा है। जिससे सटे जमीन मालिकों को आवागमन में दिक्कत हो रहा है। स्थगन आदेश का खुला उलंघन करने वाले पर कार्रवाई नहीं होने की शिकायत लगातार शाम तक मिलता रहा परन्तु समय पर नहीं पहुचे अधिकारी ना हुआ कार्रवाई। Conclusion:सकरी बटालियन स्थित जमीन खसरा नम्बर 294 में निर्माण कार्य स्थगन का उलंघन करने तथा संबंधित किसानों, बटालियन कर्मचारियों, शहीद परिवार की फ़रियाद पर एसडीएम कोटा ने कहा यह विषय गंभीर है जहाँ तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है, जमीन सीमांकन जरूरी है। अभी कार्य व्यस्तता अधिक है।

ग्रामवासी स्थगन आदेश लेकर भटकते रहे नहीं हुआ कार्रवाई -जमीन मालिकों ने कहा स्थगन आदेश लेकर अधिकारियों तक गुहार लगाया परन्तु कार्रवाई नहीं हुआ ।शाम तक बटालियन निर्माण कार्य और तेज होना बताया।
स्थानीय लोगों की जानकारी अनुसार सैकड़ों परिवार के जीवन प्रभावित करेगा यह निर्माण कार्य।

रिपोर्ट - नरेन्द्र ध्रुव तखतपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.