ETV Bharat / state

बिलासपुर में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़े हुए दामों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन - petrol

पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़े हुए दाम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर के नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस कर्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा और बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग की.

congress worker Protested in bilaspur over increased prices of petrol, diesel and cooking gas
बढ़े हुए दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 4:27 PM IST

बिलासपुर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच रसोई गैस के दाम भी बढ़ गए हैं, जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. इसी कड़ी में बिलासपुर के नेहरू चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान वे केंद्र सरकार की नीति को जन विरोधी नीति बताकर सरकार को कोसते नजर आए.

congress worker Protested in bilaspur over increased prices of petrol, diesel and cooking gas
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता और विधायक

दरअसल, कोरोना संकट के बीच पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं. इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान शैलेश पाण्डेय ने केंद्र सरकार से कहा कि, 'जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत कम है, तो ज्यादा टैक्स लेकर मध्यम वर्गीय और गरीबों पर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर उनपर अत्याचार क्यों किया जा रहा है. क्या केंद्र सरकार केवल पूंजीपतियों का ही ध्यान रखती है'.

पढ़ें : VIDEO: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर कांग्रेस का गाना, 'अच्छे दिन कहां है भइया, पूछ रही हैं भारती मइया'

बता दें, बढ़े हुए दाम को लेकर जगह-जगह विरोध और धरना-प्रदर्शन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता विधायक, उपाध्यक्ष, अध्यक्ष, महापौर, सभापति, पार्षद, पूर्व विधायक, पूर्व पार्षद, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, किसान कांग्रेस, सेवा दल और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के रेट लगातार 20 दिनों से बढ़ रहे हैं. देखिए छत्तीसगढ़ के मुख्य शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम क्या हैं.

जिलापेट्रोल (प्रति लीटर)डीजल (प्रति लीटर)
रायपुर79.18 रुपए78.24 रुपए
बिलासपुर79.59 रुपए78.66 रुपए
दुर्ग79.41 रुपए78.48 रुपए
कोरबा78.93 रुपए78.01 रुपए
दंतेवाड़ा81.87 रुपए80.92 रुपए
अंबिकापुर80.02 रुपए79.08 रुपए
महासमुंद79.36 रुपए78.42 रुपए
जांजगीर-चांपा79.36 रुपए78.40 रुपए
बीजापुर82.88 रुपए76.45 रुपए
कांकेर80.09 रुपए79.15 रुपए
राजनांदगांव79.76 रुपए78.82 रुपए
रायगढ़79.89 रुपए78.96 रुपए

बिलासपुर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच रसोई गैस के दाम भी बढ़ गए हैं, जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. इसी कड़ी में बिलासपुर के नेहरू चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान वे केंद्र सरकार की नीति को जन विरोधी नीति बताकर सरकार को कोसते नजर आए.

congress worker Protested in bilaspur over increased prices of petrol, diesel and cooking gas
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता और विधायक

दरअसल, कोरोना संकट के बीच पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं. इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान शैलेश पाण्डेय ने केंद्र सरकार से कहा कि, 'जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत कम है, तो ज्यादा टैक्स लेकर मध्यम वर्गीय और गरीबों पर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर उनपर अत्याचार क्यों किया जा रहा है. क्या केंद्र सरकार केवल पूंजीपतियों का ही ध्यान रखती है'.

पढ़ें : VIDEO: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर कांग्रेस का गाना, 'अच्छे दिन कहां है भइया, पूछ रही हैं भारती मइया'

बता दें, बढ़े हुए दाम को लेकर जगह-जगह विरोध और धरना-प्रदर्शन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता विधायक, उपाध्यक्ष, अध्यक्ष, महापौर, सभापति, पार्षद, पूर्व विधायक, पूर्व पार्षद, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, किसान कांग्रेस, सेवा दल और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के रेट लगातार 20 दिनों से बढ़ रहे हैं. देखिए छत्तीसगढ़ के मुख्य शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम क्या हैं.

जिलापेट्रोल (प्रति लीटर)डीजल (प्रति लीटर)
रायपुर79.18 रुपए78.24 रुपए
बिलासपुर79.59 रुपए78.66 रुपए
दुर्ग79.41 रुपए78.48 रुपए
कोरबा78.93 रुपए78.01 रुपए
दंतेवाड़ा81.87 रुपए80.92 रुपए
अंबिकापुर80.02 रुपए79.08 रुपए
महासमुंद79.36 रुपए78.42 रुपए
जांजगीर-चांपा79.36 रुपए78.40 रुपए
बीजापुर82.88 रुपए76.45 रुपए
कांकेर80.09 रुपए79.15 रुपए
राजनांदगांव79.76 रुपए78.82 रुपए
रायगढ़79.89 रुपए78.96 रुपए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.