बिलासपुर: पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि और अन्य मुद्दों को लेकर सोमवार को बिलासपुर में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया है. स्थानीय नेहरू चौक पर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने बड़ी तादाद में इकट्ठा होकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है.
कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की वर्तमान नीतियों पर हमला बोलते हुए कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आई है तो केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा क्यों कर रही है. बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार वृद्धि कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. इससे गरीबों की कमर टूट रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर बेपरवाह होने का आरोप लगाया है.
लगातार जारी रहेगा प्रदर्शन
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भारत जिस पेट्रोल को पड़ोसी देश श्रीलंका को बेच रहा है. वहां श्रीलंका भी भारत से बहुत कम दाम में पेट्रोल बेच रहा है, लेकिन केंद्र सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. अटल श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगे भी महंगाई और विभिन्न मुद्दों को लेकर अपनी लड़ाई जारी रखेगी.
पढ़ें : बालोद: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सियासी संग्राम, यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
बता दें कि पिछले 18 दिनों से लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की मांग को लेकर आमजन सहित कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में पूरे देश सहित प्रदेश में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. कहीं पुतला दहन तो कहीं मंत्रियों के पोस्टर जलाए जा रहे हैं, तो कहीं कारों को रस्सियों से खींचा जा रहा है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सियासत चरम पर है.