बिलासपुर : कांग्रेस के संयुक्त संचिव के खिलाफ महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने व्हाट्स एप ग्रुप पर अश्लील वीडियो शेयर करने का आरोप लगाया है. महिला कार्यकर्ताओं ने इस मामले में पुलिस को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांगी की है.
मामला गौरेला इलाके का है, जहां कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिला संयुक्त सचिव पवन कुमार दुबे पर व्हाट्स एप ग्रुप पर महिला का अश्लील वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाया है. इसके बाद से ही ग्रुप में जुड़े सभी सदस्यों ने इसका विरोध शुरु कर दिया. महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में गौरेला थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है. साथ ही ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई की मांग की है.
पहले भी हुई है ऐसी घटना
महिला कार्यकर्ताओं का आरोप है कि, 'पवन कुमार दुबे पहले भी ऐसा कर चुका है. पहले भी व्हाट्स एप ग्रुप पर इस तरह का अश्लील वीडियो शेयर किया था. उस दौरान पवन दुबे द्वारा माफी मांगने पर कार्यकर्ताओं ने इस मामले को रफा-दफा कर दिया था, लेकिन अब दोबारा ऐसा करने पर कार्यकर्ताओं में गुस्सा है'.
पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा
महिला कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने का आश्वसन दिया है.