ETV Bharat / state

कांग्रेस के सिर पर मरवाही की जनता का हाथ, डॉ. केके ध्रुव 38132 वोट से जीते - मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस जीत तय

मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस ने शनदार जीत दर्ज की है. कांग्रेस यहां 38132 वोटों से जीत दर्ज की है.

marwahi by election
मरवाही में कांग्रेस को बढ़त
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 5:51 PM IST

रायपुर: मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने बीजेपी के गंभीर सिंह को करीब 38132 वोटों से मात दी है. कांग्रेस की जीत के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में जोश देखा जा रहा है. रायपुर से मरवाही तक कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.

कांग्रेस यहां शुरुआती रुझान से ही बीजेपी से आगे रही है. हर राउंड की गिनती में कांग्रेस करीब 3 हजार से ज्यादा वोटों से लीड लेती रही और अंत कर इसे बरकरार रखते हुए 38132 वोटों से जीत दर्ज की है.

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. छत्तीसगढ़ बनने के बाद इस सीट पर जोगी परिवार का ही कब्जा रहा था, लेकिन इस बार जोगी परिवार चुनाव से पहले ही मैदान से बाहर हो गई थी. जिसका कांग्रेस को भरपूर फायदा मिला.

पढ़ें-कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव EXCLUSIVE: 'मरवाही की जनता चाहती है विकास'

एक नजर मरवाही विधानसभा सीट पर

मरवाही विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ के उत्तर क्षेत्र और मरवाही-पेंड्रा-गौरेला जिले में आता है. यह सीट कोरबा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. मरवाही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1 लाख 91 हजार 244 मतदाता हैं. इसमें 93 हजार 843 पुरुष मतदाता हैं. 97 हजार 397 महिलाएं और अन्य मतदाता इस क्षेत्र में हैं. इस सीट पर 2018 के विधानसभा चुनाव में अजीत जोगी कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़े थे. अजीत जोगी अपनी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से चुनाव मैदान में थे और 74 हजार 041 वोट (49.64%) से जीत दर्ज की थी. 2018 में यहां बीजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही थी. बीजेपी को 2018 विधानसभा चुनाव में 27 हजार 579 वोट (18.49%) मिले थे. वहीं कांग्रेस को 20 हजार 040 वोट (13.43%) मिले थे.

कांग्रेस की पारंपरिक सीट !

इस सीट पर 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 46 हजार 250 वोट (32.8%) के अंतर से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस को कुल मतदान का 58.8% वोट मिला था. 2013 में इस सीट पर 83.77% मतदान हुआ था.

इस सीट पर 2008 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 42 हजार 092 वोट (34.87%) के अंतर से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस को कुल मतदान का 55.95% वोट मिला था. 2008 के चुनाव में इस सीट पर कुल 75.53% मतदान हुआ.

रायपुर: मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने बीजेपी के गंभीर सिंह को करीब 38132 वोटों से मात दी है. कांग्रेस की जीत के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में जोश देखा जा रहा है. रायपुर से मरवाही तक कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.

कांग्रेस यहां शुरुआती रुझान से ही बीजेपी से आगे रही है. हर राउंड की गिनती में कांग्रेस करीब 3 हजार से ज्यादा वोटों से लीड लेती रही और अंत कर इसे बरकरार रखते हुए 38132 वोटों से जीत दर्ज की है.

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. छत्तीसगढ़ बनने के बाद इस सीट पर जोगी परिवार का ही कब्जा रहा था, लेकिन इस बार जोगी परिवार चुनाव से पहले ही मैदान से बाहर हो गई थी. जिसका कांग्रेस को भरपूर फायदा मिला.

पढ़ें-कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव EXCLUSIVE: 'मरवाही की जनता चाहती है विकास'

एक नजर मरवाही विधानसभा सीट पर

मरवाही विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ के उत्तर क्षेत्र और मरवाही-पेंड्रा-गौरेला जिले में आता है. यह सीट कोरबा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. मरवाही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1 लाख 91 हजार 244 मतदाता हैं. इसमें 93 हजार 843 पुरुष मतदाता हैं. 97 हजार 397 महिलाएं और अन्य मतदाता इस क्षेत्र में हैं. इस सीट पर 2018 के विधानसभा चुनाव में अजीत जोगी कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़े थे. अजीत जोगी अपनी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से चुनाव मैदान में थे और 74 हजार 041 वोट (49.64%) से जीत दर्ज की थी. 2018 में यहां बीजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही थी. बीजेपी को 2018 विधानसभा चुनाव में 27 हजार 579 वोट (18.49%) मिले थे. वहीं कांग्रेस को 20 हजार 040 वोट (13.43%) मिले थे.

कांग्रेस की पारंपरिक सीट !

इस सीट पर 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 46 हजार 250 वोट (32.8%) के अंतर से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस को कुल मतदान का 58.8% वोट मिला था. 2013 में इस सीट पर 83.77% मतदान हुआ था.

इस सीट पर 2008 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 42 हजार 092 वोट (34.87%) के अंतर से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस को कुल मतदान का 55.95% वोट मिला था. 2008 के चुनाव में इस सीट पर कुल 75.53% मतदान हुआ.

Last Updated : Nov 10, 2020, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.