बिलासपुर : NSUI ने मंगलवार को गुरुघासी दास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी भी शामिल हुए.
कोनी स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय में आंदोलन के लिए पहुंचे कांग्रेसी नेता विजय केसरवानी ने कहा कि, 'विश्वविद्यालय RSS का गढ़ बन चुका है. यहां हर तरह का भ्रष्टाचार हो रहा है और अव्यवस्था अपने चरम पर है'. इसके साथ ही NSUI के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में तमाम अव्यवस्थाओं और गड़बड़ियों के लिए कुलपति अंजिला गुप्ता को जिम्मेदार ठहराया है और पद से हटाने की मांग की है.
विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर मुख्य दरवाजे पर चढ़कर प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया. एक दिन पहले ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति अंजिला गुप्ता ने बिलासपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और NSUI के पदाधिकारियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है. वहीं दूसरे ही दिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस तरह का उग्र प्रदर्शन किया. दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय केसरवानी ने साफ शब्दों में कुलपति अंजिला गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं.