ETV Bharat / state

मरवाही उपचुनाव: दो दिग्गज अग्रवाल आमने-सामने, मंत्री और पूर्व मंत्री के बीच जुबानी जंग

मरवाही उपचुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टी ने कमर कस ली है. कांग्रेस की ओर से मंत्री जयसिंह अग्रवाल तो वहीं भाजपा से पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल मोर्चा संभाले हुए हैं.

Amar Aggarwal and Jaisingh Agarwal
अमर अग्रवाल और जयसिंह अग्रवाल
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 7:52 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही उपचुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस चुनाव प्रचार के लिए पुरजोर तरीके से उतर गई है. कांग्रेस की ओर से प्रचार की कमान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने संभाल रखी है. मंत्री अग्रवाल ने गुरुवार को कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगने के लिए ताबड़तोड़ सभाएं कीं और कांग्रेस की घोषणाओं को ध्यान में रखते हुए लोगों को कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की.

इस दौड़ में भाजपा पार्टी भी पीछे नहीं हट रही है. भाजपा ने भी कमर कस ली है और कार्यकर्ता को रीचार्ज करने में लगे हुए हैं. भाजपा की ओर से चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल संभाल रहे हैं. कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच कर मौजूदा स्थिति को समझने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें- चुनाव से पहले सरकार मुझसे हार मान चुकी है: अमित जोगी

पहले अपना चरित्र जानें अमर अग्रवाल

चुनाव प्रचार के दौरान प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा है. अमर अग्रवाल के 2 दिनों पूर्व दिए बयान में उन्होंने लगातार कांग्रेस के कार्यक्रम में दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं के शामिल होने पर कहा था कि दल बदलने और बदलवाने वालों को आम जनता ठीक नजरों से नहीं देखती. इस बयान पर जयसिंह अग्रवाल ने अमर अग्रवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह हमें ना सिखाएं. कोरबा चुनाव में अमर अग्रवाल प्रभारी थे, उन्होंने क्या किया हमारे विधायक को भाजपा प्रवेश कराया. उन्होंने कहा कि अमर अग्रवाल हमें न सिखाएं पहले अपना चरित्र जाने 2018 चुनाव में उन्होंने क्या किया था.

यह भी पढ़ें- मरवाही की जनता दीवाली के चार दिन पहले से त्योहार मनाएगी: अमित जोगी

जल्द प्रत्याशी का नाम घोषित किया जाएगा

आचार संहिता लगने के बाद भी अब तक कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी घोषित नहीं होने के सवाल पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कहा कि प्रदेश संगठन इस पर काम कर रहा है. शीघ्र ही प्रत्याशी कार्यकर्ताओं की इच्छा अनुसार घोषित किया जाएगा.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही उपचुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस चुनाव प्रचार के लिए पुरजोर तरीके से उतर गई है. कांग्रेस की ओर से प्रचार की कमान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने संभाल रखी है. मंत्री अग्रवाल ने गुरुवार को कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगने के लिए ताबड़तोड़ सभाएं कीं और कांग्रेस की घोषणाओं को ध्यान में रखते हुए लोगों को कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की.

इस दौड़ में भाजपा पार्टी भी पीछे नहीं हट रही है. भाजपा ने भी कमर कस ली है और कार्यकर्ता को रीचार्ज करने में लगे हुए हैं. भाजपा की ओर से चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल संभाल रहे हैं. कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच कर मौजूदा स्थिति को समझने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें- चुनाव से पहले सरकार मुझसे हार मान चुकी है: अमित जोगी

पहले अपना चरित्र जानें अमर अग्रवाल

चुनाव प्रचार के दौरान प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा है. अमर अग्रवाल के 2 दिनों पूर्व दिए बयान में उन्होंने लगातार कांग्रेस के कार्यक्रम में दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं के शामिल होने पर कहा था कि दल बदलने और बदलवाने वालों को आम जनता ठीक नजरों से नहीं देखती. इस बयान पर जयसिंह अग्रवाल ने अमर अग्रवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह हमें ना सिखाएं. कोरबा चुनाव में अमर अग्रवाल प्रभारी थे, उन्होंने क्या किया हमारे विधायक को भाजपा प्रवेश कराया. उन्होंने कहा कि अमर अग्रवाल हमें न सिखाएं पहले अपना चरित्र जाने 2018 चुनाव में उन्होंने क्या किया था.

यह भी पढ़ें- मरवाही की जनता दीवाली के चार दिन पहले से त्योहार मनाएगी: अमित जोगी

जल्द प्रत्याशी का नाम घोषित किया जाएगा

आचार संहिता लगने के बाद भी अब तक कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी घोषित नहीं होने के सवाल पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कहा कि प्रदेश संगठन इस पर काम कर रहा है. शीघ्र ही प्रत्याशी कार्यकर्ताओं की इच्छा अनुसार घोषित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.