बिलासपुर : केंद्रीय जेल में कैदियों को आधुनिक टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा. भारतीय रेडक्रास सोसायटी ने 5 लाख 90 हजार रुपये के कुल 10 कंप्यूटर केंद्रीय जेल को दिए हैं. केंद्रीय जेल में गुरुवार को सोसाइटी के अध्यक्ष और कलेक्टर संजय अलंग ने कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण किया.
कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के लोकार्पण के बाद कलेक्टर ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कैदियों को व्यस्त रखना है. इससे कैदियों को आत्मनिर्भर होने का मौका मिलेगा. उनकी सोच सकारात्मकर होगी. उन्होंने कहा कि ये काम उनकों रुचिकर लगता है, तो इसे आगे बढ़ाया जाएगा. कलेक्टर ने इस पहल की सराहना की है. इस अवसर पर जेल अधीक्षक एसके मिश्रा ने भारतीय रेडक्रास सोसायटी के जेल में समय-समय पर किए गए कार्यों का उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि पूर्व में 3 कंप्यूटर सेट और कैदियों के लिए गद्दे प्रदान किए गए थे. साथ ही कैदियों के परिजनों के लिए प्रतिक्षालय निर्माण कराया गया था.
जेल में जारी है कौशल विकास के कार्य
जेल में कौशल विकास के अंतर्गत वीटीपी के रूप में कैदियों को पंजीकृत कराया गया है. यहां 3 ट्रेड में सोफा निर्माण, सिलाई कार्य और एसी रिपेयरिंग का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के बाद उन्हें प्रमाण-पत्र भी मिलेगा. कलेक्टर ने कम्प्यूटर प्रशिक्षण को भी ट्रेड में शामिल करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इन कार्यों के अलावा कैदियों को खेल,योग और अन्य गतिविधियों से जोड़ा जाए.
कलेक्टर ने चखा जेल का खाना
इस दौरान कलेक्टर ने जेल पंजी को चेक किया और कैदियों को मिलने वाली भोजन को भी चखकर देखा और सभी बैरकों का बारी-बारी से निरीक्षण भी किया.