ETV Bharat / state

बिलासपुर शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष अकबर खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत, केस हुआ दर्ज

चार दिन पहले शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अकबर खान (Vice President Akbar Khan) ने अपनी ही पार्टी के विधायक शैलेश पांडेय ( MLA Shailesh Pandey) के खिलाफ थाना सिविल लाइन में बैठकर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसका वीडियो भी वायरल हो गया था. इस वीडियो ने बिलासपुर की राजनीति में बवाल मचा दिया है. जिसका शिकायत शुक्रवार को एसपी ऑफिस (SP Office) पहुंचकर कांग्रेस नेताओं ने की है. जिसके बाद बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अकबर खान के खिलाफ केस दर्ज हो गया है.

bilaspur congress
एसपी से शिकायत
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 4:21 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 4:21 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर की राजनीति (Politics of Bilaspur) इन दिनों गर्म होने लगी है. कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के अलग-अलग गुट के लोग एक दूसरे के खिलाफ आपसी बयानबाजी कर रहे हैं. साथ ही अब यह चर्चा अभद्र टिप्पणियों (Abusive Comments) में बदल गई है. 4 दिन पहले कांग्रेस के उपाध्यक्ष अकबर खान (Congress Vice President Akbar Khan) ने विधायक शैलेश पांडे के खिलाफ अभद्र टिप्पणी (Indecent remarks against MLA Shailesh Pandey) की थी. जिसकी शिकायत शुक्रवार को एसपी ऑफिस (SP Office) पहुंचकर कांग्रेस नेताओं ने की है. जिसके बाद पुलिस ने अकबर खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उधर अकबर खान के समर्थन में दूसरे गुट के कांग्रेसी नेता आ गए हैं. उन्होंने एसपी से मिलकर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. क्योंकि जो वीडियो वायरल हुआ है. उसमें छेड़छाड़ किया गया है. साथ ही मांग की गई है कि जो इस वीडियो को वायरल किया है. उसके खिलाफ जांच की जाए. क्योकि किसी सभ्रांत व्यक्ति को बदनाम करने और एक ही पार्टी के नेताओं को लड़वाने की साजिश की जा रही है

एल्डरमैन शैलेन्द्र जायसवाल
यह भी पढ़ें:
अब्दुल वहाब खान बने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष


शहर उपाध्यक्ष अकबर खान ने की थी अभद्र टिप्पणी

दरअसल, चार दिन पहले शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अकबर खान ने अपनी ही पार्टी के विधायक शैलेश पांडेय के खिलाफ थाना सिविल लाइन में बैठकर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसका वीडियो भी वायरल हो गया था. इस वीडियो ने बिलासपुर की राजनीति में बवाल मचा दिया है. शहर उपाध्यक्ष अकबर खान अटल श्रीवास्तव गुट के माने जाते हैं और विधायक शैलेश पांडेय टीएस सिंहदेव गुट के हैं.

यही कारण है कि बिलासपुर की कांग्रेस की राजनीति में आये दिन विवाद उत्पन्न होते हैं और अब यह विवाद अभद्र टिप्पणी तक पहुंच गया है. शैलेश पांडेय के समर्थकों ने आज एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी से मुलाकात की और उन्होंने वीडियो भी उन्हें दिखाया. जिसमें शहर उपाध्यक्ष अकबर खान विधायक शैलेश पांडे के खिलाफ बात कर रहे थे.

एसपी ने कहा- करेंगे उचित कार्रवाई

2 दिन पहले इस मामले की जानकारी एसपी दीपक झा को हुई थी और एसपी दीपक झा मामले में सिविल लाइन थाने के दो हेड कांस्टेबल को भी लाइन अटैच किया था, जिनके सामने ही अभद्र टिप्पणी अकबर खान ने की थी. इस मामले की शिकायत का इंतजार एसपी कर रहे थे. शैलेश पांडेय गुट के लोगों ने आज एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है. इस मामले में एसपी दीपक झा ने कहा कि, वे मामले की जांच करवा रहे हैं और उचित कार्रवाई करेंगे.

एसपी दीपक झा
कांग्रेस में आपस में बढ़ रहा टकराव

राज्य में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से बड़े नेताओं के गुट आपस में उलझते रहते हैं. कांग्रेस के कार्यक्रमों में अपने-अपने गुट के नेताओं के जयकारे भी लगाते रहे हैं, लेकिन अब अकबर खान के मामले में राजनीति में भूचाल ला दिया है. जहां एक तरफ शैलेश पांडेय गुट के लोग शहर उपाध्यक्ष अकबर खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ अटल श्रीवास्तव के गुट के लोग इस मामले को रफा-दफा करने के चक्कर में लगे हुए हैं.

बिलासपुर: बिलासपुर की राजनीति (Politics of Bilaspur) इन दिनों गर्म होने लगी है. कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के अलग-अलग गुट के लोग एक दूसरे के खिलाफ आपसी बयानबाजी कर रहे हैं. साथ ही अब यह चर्चा अभद्र टिप्पणियों (Abusive Comments) में बदल गई है. 4 दिन पहले कांग्रेस के उपाध्यक्ष अकबर खान (Congress Vice President Akbar Khan) ने विधायक शैलेश पांडे के खिलाफ अभद्र टिप्पणी (Indecent remarks against MLA Shailesh Pandey) की थी. जिसकी शिकायत शुक्रवार को एसपी ऑफिस (SP Office) पहुंचकर कांग्रेस नेताओं ने की है. जिसके बाद पुलिस ने अकबर खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उधर अकबर खान के समर्थन में दूसरे गुट के कांग्रेसी नेता आ गए हैं. उन्होंने एसपी से मिलकर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. क्योंकि जो वीडियो वायरल हुआ है. उसमें छेड़छाड़ किया गया है. साथ ही मांग की गई है कि जो इस वीडियो को वायरल किया है. उसके खिलाफ जांच की जाए. क्योकि किसी सभ्रांत व्यक्ति को बदनाम करने और एक ही पार्टी के नेताओं को लड़वाने की साजिश की जा रही है

एल्डरमैन शैलेन्द्र जायसवाल
यह भी पढ़ें: अब्दुल वहाब खान बने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष


शहर उपाध्यक्ष अकबर खान ने की थी अभद्र टिप्पणी

दरअसल, चार दिन पहले शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अकबर खान ने अपनी ही पार्टी के विधायक शैलेश पांडेय के खिलाफ थाना सिविल लाइन में बैठकर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसका वीडियो भी वायरल हो गया था. इस वीडियो ने बिलासपुर की राजनीति में बवाल मचा दिया है. शहर उपाध्यक्ष अकबर खान अटल श्रीवास्तव गुट के माने जाते हैं और विधायक शैलेश पांडेय टीएस सिंहदेव गुट के हैं.

यही कारण है कि बिलासपुर की कांग्रेस की राजनीति में आये दिन विवाद उत्पन्न होते हैं और अब यह विवाद अभद्र टिप्पणी तक पहुंच गया है. शैलेश पांडेय के समर्थकों ने आज एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी से मुलाकात की और उन्होंने वीडियो भी उन्हें दिखाया. जिसमें शहर उपाध्यक्ष अकबर खान विधायक शैलेश पांडे के खिलाफ बात कर रहे थे.

एसपी ने कहा- करेंगे उचित कार्रवाई

2 दिन पहले इस मामले की जानकारी एसपी दीपक झा को हुई थी और एसपी दीपक झा मामले में सिविल लाइन थाने के दो हेड कांस्टेबल को भी लाइन अटैच किया था, जिनके सामने ही अभद्र टिप्पणी अकबर खान ने की थी. इस मामले की शिकायत का इंतजार एसपी कर रहे थे. शैलेश पांडेय गुट के लोगों ने आज एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है. इस मामले में एसपी दीपक झा ने कहा कि, वे मामले की जांच करवा रहे हैं और उचित कार्रवाई करेंगे.

एसपी दीपक झा
कांग्रेस में आपस में बढ़ रहा टकराव

राज्य में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से बड़े नेताओं के गुट आपस में उलझते रहते हैं. कांग्रेस के कार्यक्रमों में अपने-अपने गुट के नेताओं के जयकारे भी लगाते रहे हैं, लेकिन अब अकबर खान के मामले में राजनीति में भूचाल ला दिया है. जहां एक तरफ शैलेश पांडेय गुट के लोग शहर उपाध्यक्ष अकबर खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ अटल श्रीवास्तव के गुट के लोग इस मामले को रफा-दफा करने के चक्कर में लगे हुए हैं.

Last Updated : Oct 30, 2021, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.