पेंड्रा: कलेक्टर नम्रता गांधी ने सेमरा इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण किया. निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया. निर्माणाधीन कमरों का भी जायजा लिया. स्कूल के स्टाफ की जानकारी ली. निर्माण कार्य को उत्कृष्ट गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: पेंड्रा: ठेकेदार PMGSY में नाबालिग बच्चियों से करा रहा मजदूरी
कलेक्टर नम्रता गांधी ने लैब निर्माण व्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए. स्कूल में कक्षाओं का संचालन व्यवस्थित ढंग से करने को कहा है. आवश्यकता पड़ने पर दो शिफ्ट में संचालन करने के निर्देश दिए. गौरेला और पेंड्रा में भी एक-एक इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: पेंड्रा में स्थापित की जाएगी पं. माधव राव सप्रे की प्रतिमा
प्राथमिक कन्या शाला परिसर में भी इंग्लिश मीडियम स्कूल
कलेक्टर ने गौरेला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीकरकला में व्यवस्थित ढंग से निर्माण कार्य करने को कहा है. पेंड्रा के जनपद प्राथमिक कन्या शाला परिसर में भी इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
ड्राइंग डिजाइन बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश
दोनों जगहों पर इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाने और ड्राइंग डिजाइन बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. ताकि योजनाबद्ध तरीके से स्कूल का निर्माण कराया जा सके. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.