पेंड्रा: छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा में उपचुनाव होना है. इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है. इसके तहत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मध्यप्रदेश के अमरकंटक में 'बॉर्डर मीटिंग' आयोजित की गई. अंतर्राज्यीय सीमा बैठक में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के प्रशासनिक अधिकारी और अनूपपुर जिले के कलेक्टर, पुलिस, वन विभाग और आबकारी विभाग के अधिकारी शामिल हुए.
बैठक में व्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के सम्बंध में आपसी सामंजस्य के विषयों पर चर्चा की गई. साथ ही आवश्यक तैयारियों और सहयोग के विषयों पर कार्य योजना बनाई गई. अनूपपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा विधानसभा उपनिर्वाचन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए आपसी सामंजस्य बहुत महत्वपूर्ण है.
मरवाही उपचुनाव: तारीखों की घोषणा से पहले कलेक्टर ने ली पत्रकारों की बैठक
पुलिस प्रशासन की दोनों राज्यों की सीमा पर पूर्ण मुस्तैदी
इस दौरान कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने कहा कि सीमावर्ती चेक पोस्ट पर आपसी सामंजस्य से कार्रवाई. सामान आदान-प्रदान और अवैध मादक पदार्थ, शराब, नकदी के मूवमेंट पर नजर रखी जानी चाहिए. दोनों राज्यों की सीमा पर पूर्ण मुस्तैदी से जांच कर प्रभावी कार्रवाई करने की बात कही गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के दलों में बेहतर सामंजस्य और नियमित संवाद होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा के मद्देनजर लोगों को कोई असुविधा न हो. इस बात का ध्यान रखा जाएगा.
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने दिए कई निर्देश
बता दें कि बैठक में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार स्थायी वारंटियों, निर्वाचन प्रभावित करने की संभावना वाले तत्वों, पूर्व निर्वाचन में प्राप्त हुए प्रकरणों, नाकों की स्थापना स्थलों पर गश्त बढ़ाने समेत कई दिशा निर्देश दिए.