बिलासपुर: बिलासपुर में शीतलहर का प्रकोप जोरों पर है. ज्यादा ठंड पड़ने से लोग अपने घरों से निकालने में परहेज कर रहे हैं. बीती रात बिलासपुर का तापमान 7 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया है.
ठंड और कोहरे से बचने के लिए प्रशासन ने शहर के कुछ जगहों पर अलाव की व्यवस्था की है. सुबह और शाम में जारी कड़ाके की ठंड की वजह से बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्राहकों की कमी के कारण दुकानदार भी देरी से दुकान खोल रहे हैं.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के मुख्यालय बिलासपुर रेलवे स्टेशन ने भी लोगों ने सावधानी बरतने का बात कहते हुए कुछ जगहों पर अलाव की व्यवस्था की है.