ETV Bharat / state

चकरभाठा में कोयले से लदे ट्रक में अचानक लगी आग - बिलासपुर न्यूज

Coal laden truck caught fire बिलासपुर के चकरभाठा में कोल से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. इसी दौरान थाना प्रभारी पेट्रोलिंग पर निकली हुई थी. ट्रक से धुंआ निकलते दिखने पर स्टाफ के साथ मिलकर रेत और पानी से आग बुझाई.

Chakarbhatha police station area
कोयले से लदे ट्रक में अचानक लगी आग
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 12:53 PM IST

बिलासपुर: शुक्रवार देर शाम चकरभाठा थाना क्षेत्र में कोयले से लदे ट्रक में अचानक आग लग गई. जिससे थाना क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग के दौरान थाना प्रभारी ने खुद मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में तत्परता दिखाई. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. Coal laden truck caught fire

Coal laden truck caught fire in Chakarbhatha
थाना प्रभारी भारती मरकाम

नो पार्किंग पर खड़ा था कोयले से लदा ट्रक: पूरा मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है. जहां शुक्रवार की देर शाम चकरभाठा थाना प्रभारी भारती मरकाम पैदल पेट्रोलिंग पर अपने स्टाफ के साथ निकली हुई थी. इसी दौरान हुए थाना के सामने रायपुर बिलासपुर रोड पर नो पार्किंग में CG 12 S 4551 के वाहन चालक ने ट्रक को खड़ा कर दिया था.जिसमे किसी कारणवश अचानक आग लग गई. गाड़ी में आग लगने से वहां अफरा तफरी मच गई. इस दौरान मौके पर मौजूद चकरभाठा थाना प्रभारी भारती मरकाम अपने स्टाफ के साथ बाल्टी से पानी व रेत डालकर आग पर काबू पाया.

दुर्ग में रिटायर्ड टीआई की पत्नी ने खुद को लगाई आग, 90 फीसदी झुलसी

थाना प्रभारी की सूझबूझ से टला हादसा: थाना प्रभारी भारती मरकाम के अनुसार जिस ट्रक में आग लगी थी उस ट्रक में कोयला भरा हुआ था. जिसे गेवरा से मुदड़ा कोलवासरी में खाली करने ले जाया जा रहा था. यदि समय रहते आग बुझाया नहीं जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल लाखों का नुकसान होने से बच गया.

बिलासपुर: शुक्रवार देर शाम चकरभाठा थाना क्षेत्र में कोयले से लदे ट्रक में अचानक आग लग गई. जिससे थाना क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग के दौरान थाना प्रभारी ने खुद मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में तत्परता दिखाई. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. Coal laden truck caught fire

Coal laden truck caught fire in Chakarbhatha
थाना प्रभारी भारती मरकाम

नो पार्किंग पर खड़ा था कोयले से लदा ट्रक: पूरा मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है. जहां शुक्रवार की देर शाम चकरभाठा थाना प्रभारी भारती मरकाम पैदल पेट्रोलिंग पर अपने स्टाफ के साथ निकली हुई थी. इसी दौरान हुए थाना के सामने रायपुर बिलासपुर रोड पर नो पार्किंग में CG 12 S 4551 के वाहन चालक ने ट्रक को खड़ा कर दिया था.जिसमे किसी कारणवश अचानक आग लग गई. गाड़ी में आग लगने से वहां अफरा तफरी मच गई. इस दौरान मौके पर मौजूद चकरभाठा थाना प्रभारी भारती मरकाम अपने स्टाफ के साथ बाल्टी से पानी व रेत डालकर आग पर काबू पाया.

दुर्ग में रिटायर्ड टीआई की पत्नी ने खुद को लगाई आग, 90 फीसदी झुलसी

थाना प्रभारी की सूझबूझ से टला हादसा: थाना प्रभारी भारती मरकाम के अनुसार जिस ट्रक में आग लगी थी उस ट्रक में कोयला भरा हुआ था. जिसे गेवरा से मुदड़ा कोलवासरी में खाली करने ले जाया जा रहा था. यदि समय रहते आग बुझाया नहीं जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल लाखों का नुकसान होने से बच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.