बिलासपुर: शुक्रवार देर शाम चकरभाठा थाना क्षेत्र में कोयले से लदे ट्रक में अचानक आग लग गई. जिससे थाना क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग के दौरान थाना प्रभारी ने खुद मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में तत्परता दिखाई. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. Coal laden truck caught fire
![Coal laden truck caught fire in Chakarbhatha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cgbls-03-truk-me-lagi-aag-av-cg10041_02122022232511_0212f_1670003711_673.jpg)
नो पार्किंग पर खड़ा था कोयले से लदा ट्रक: पूरा मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है. जहां शुक्रवार की देर शाम चकरभाठा थाना प्रभारी भारती मरकाम पैदल पेट्रोलिंग पर अपने स्टाफ के साथ निकली हुई थी. इसी दौरान हुए थाना के सामने रायपुर बिलासपुर रोड पर नो पार्किंग में CG 12 S 4551 के वाहन चालक ने ट्रक को खड़ा कर दिया था.जिसमे किसी कारणवश अचानक आग लग गई. गाड़ी में आग लगने से वहां अफरा तफरी मच गई. इस दौरान मौके पर मौजूद चकरभाठा थाना प्रभारी भारती मरकाम अपने स्टाफ के साथ बाल्टी से पानी व रेत डालकर आग पर काबू पाया.
दुर्ग में रिटायर्ड टीआई की पत्नी ने खुद को लगाई आग, 90 फीसदी झुलसी
थाना प्रभारी की सूझबूझ से टला हादसा: थाना प्रभारी भारती मरकाम के अनुसार जिस ट्रक में आग लगी थी उस ट्रक में कोयला भरा हुआ था. जिसे गेवरा से मुदड़ा कोलवासरी में खाली करने ले जाया जा रहा था. यदि समय रहते आग बुझाया नहीं जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल लाखों का नुकसान होने से बच गया.