कोरबा: कटघोरा से बिलासपुर तक नेशनल हाईवे (Katghorra Bilaspur National Highway ) निर्माण किया जा रहा है. सुतर्रा के पास खुदाई करने से कोयला भंडार मिला है. कोयले के भंडार का पता चलते ही आस-पास के ग्रामीणों कोयला लूटने पहुंच गए. इलाके में कोयला निकलने के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
रापाखर्रा नाला के दोनों किनारे खुदाई, मिला कोयला का भंडार
कटघोरा से बिलासपुर तक फोरलेन सड़क के लिए चौड़ीकरण के साथ ही नदी-नालों में पुल-पुलियों का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए सुतर्रा के पास रापाखर्रा नाला के दोनों किनारे खुदाई जारी है. ये क्षेत्र ढेलवाडीह और बगदेवा कोयला खदान से जुड़ा हुआ है. ढेलवाडीह खदान अंडरग्राउंड है, लेकिन नाला किनारे कोयला सतह पर दिखता है. इसकी वजह से यहां बड़ी मात्रा में कोयला निकला. खुदाई का काम जेसीबी से किया जा रहा है. जिससे प्रचूर मात्रा में कोयला निकल रहा है. रोज ग्रामीण पहुंचते हैं. कोयले को मिट्टी से अलग कर ले जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Khairagarh assembly by election: JCCJ संसदीय बोर्ड ने पांच घंटे किया मंथन, आज कर सकते हैं प्रत्याशी का ऐलान
ठेका कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि मना करने के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं. जब कोयला लेकर जा रहे ग्रामीणों से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि दो दिनों की खुदाई में रापाखर्रा पुलिया में बड़ी मात्रा में कोयला निकल रहा है. वे इसको अपने घर के उपयोग के लिए लेकर जा रहे हैं. इतनी बड़ी मात्रा में कोयला निकलने की अभी तक खनिज विभाग को जानकारी नहीं होने से कोयले की बड़ी मात्रा को ग्रामीणों द्वारा खपाया जा रहा है.