बिलासपुरः जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. स्कूल-कॉलेजों को प्रशासन ने बंद करवा दिया है. दूसरी तरफ कोचिंग संचालक चोरी-छिपे कोचिंग खोल रहे हैं. शहर के गांधी चौक पर संचालित दिल्ली आईएएस कोचिंग सेंटर खोलने की शिकायत प्रशासन को मिली. इसके बाद नगर निगम ने कोविड नियम उल्लंघन करने पर कोचिंग को सील कर दिया.
महामारी को बुलवा दे रहे कोचिंग संचालक
शहर में ऐसे कई कोचिंग सेंटर हैं, जहां कोरोना प्रोटोकॉल को तोड़कर कक्षाएं संचालित हो रही हैं. छात्रों को एक ही कक्षा में बैठाकर महामारी को बुलावा दे रहे हैं. ऐसे कोचिंग सेंटरों पर नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रही है. छात्रों को चेतावनी देकर उनके घर भेज दिया.
सरगुजा: कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग दंपति समेत 4 की मौत
एक ही कक्षा में बैठे थे कई छात्र
शहर के गांधी चौक में संचालित दिल्ली आईएएस कोचिंग सेंटर पर शिकायत मिलने के बाद निगम के अधिकारी पहुंचे. वहां बड़ी संख्या में छात्रों को बैठाकर कक्षाएं संचालित की जा रही थीं. मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर को सील किया. इसके बाद उन पर नियमानुसार कार्रवाई की. सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन करने वाले सैकड़ों छात्रों को चेतावनी और समझाइश देकर छोड़ दिया.