ETV Bharat / state

CMHO inspection of District Hospital: जीपीएम में सीएमएचओ के औचक निरीक्षण से जिला अस्पताल में हड़कंप - सीएमएचओ का औचक निरीक्षण

जीपीएम की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की लगातार शिकायतें स्वास्थ अधिकारी को मिल रही थी. जिसके बाद सीएमएचओ ने सोमवार को सुबह जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. अचानक अस्पताल में स्वास्थ्य अधिकारी के पहुंचने से हड़कंप मच गया.

CMHO inspection of District Hospital
सीएमएचओ ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 2:25 PM IST

जीपीएम: निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने ड्यूटी के वक्त अस्पताल में नहीं पहुंचने वाले लापरवाह डॉक्टरों और अस्पताल कर्मचारियों को शो कॉज नोटिस जारी करने की बात कही है. इस दौरान सीएमएचओ ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का भी इलाज किया. जिले के शासकीय अस्पतालों में बदहाल और लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की लगातार शिकायतें सीएमएचओ को मिल रही थी. जिस बात की जांच करने के लिए जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी नागेश्वर सोमवार को अचानक जिला चिकित्सालय में औचक निरीक्षण में पहुंचे. इस दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी के समय में अस्पताल से नदारद मिले.

लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस: लगभग एक घंटे तक स्वास्थ्य अधिकारी अस्पताल में मौजूद रहे. उन्होंने अस्पताल में सुबह 8 बजे से सवा नव बजे तक कैजुअल्टी से लेकर आईपीडी, वार्ड, रिसेप्शन, इमरजेंसी वार्ड पीटी वॉशरूम, हॉस्पिटल कंसल्टेंट के साथ ही पैथोलॉजी लैब का भी निरीक्षण किया. इस दौरान गंभीर हालत में एक महिला पीटी को हाइपोवॉल्यूमिक शॉक के कारण लाया गया. वहीं तय ड्यूटी समय से देर से अस्पताल आने वाले कर्मचारियों और डॉक्टरों को भी सीएमएचओ ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया है.

यह भी पढ़ें: bilaspur latest news: बिलासपुर में बिजली चोरी पर बिजली विभाग का एक्शन, बिल नहीं पटाने वालों का कटा कनेक्शन

जारी रहेगी कार्रवाई: स्वास्थ्य अधिकारी के अचानक अस्पताल में निरीक्षण और शो कॉज नोटिस से हड़कप मचा हुआ है. तो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नागेश्वर राव ने कहा कि "स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्थ करने के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी."

जीपीएम: निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने ड्यूटी के वक्त अस्पताल में नहीं पहुंचने वाले लापरवाह डॉक्टरों और अस्पताल कर्मचारियों को शो कॉज नोटिस जारी करने की बात कही है. इस दौरान सीएमएचओ ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का भी इलाज किया. जिले के शासकीय अस्पतालों में बदहाल और लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की लगातार शिकायतें सीएमएचओ को मिल रही थी. जिस बात की जांच करने के लिए जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी नागेश्वर सोमवार को अचानक जिला चिकित्सालय में औचक निरीक्षण में पहुंचे. इस दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी के समय में अस्पताल से नदारद मिले.

लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस: लगभग एक घंटे तक स्वास्थ्य अधिकारी अस्पताल में मौजूद रहे. उन्होंने अस्पताल में सुबह 8 बजे से सवा नव बजे तक कैजुअल्टी से लेकर आईपीडी, वार्ड, रिसेप्शन, इमरजेंसी वार्ड पीटी वॉशरूम, हॉस्पिटल कंसल्टेंट के साथ ही पैथोलॉजी लैब का भी निरीक्षण किया. इस दौरान गंभीर हालत में एक महिला पीटी को हाइपोवॉल्यूमिक शॉक के कारण लाया गया. वहीं तय ड्यूटी समय से देर से अस्पताल आने वाले कर्मचारियों और डॉक्टरों को भी सीएमएचओ ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया है.

यह भी पढ़ें: bilaspur latest news: बिलासपुर में बिजली चोरी पर बिजली विभाग का एक्शन, बिल नहीं पटाने वालों का कटा कनेक्शन

जारी रहेगी कार्रवाई: स्वास्थ्य अधिकारी के अचानक अस्पताल में निरीक्षण और शो कॉज नोटिस से हड़कप मचा हुआ है. तो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नागेश्वर राव ने कहा कि "स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्थ करने के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.