बिलासपुर: तखतपुर के ग्राम पंचायत पचबहरा में जन चौपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान विरोधी नीतियों के विरोध में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी करेंगे. इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम का हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इसमें केंद्र ने धान नहीं खरीदने का विरोध किया गया.
राज्य में है कांग्रेस की सरकार
कांग्रेस का आरोप है कि 'छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ का धान नहीं खरीदने का ऐलान किया है. सीएम भूपेश बघेल ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिखी थी. पर केंद्र सरकार की ओर से अब-तक नकारात्मक रवैया ही अपनाया जा रहा है. इससे कांग्रेस के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के किसान भी खासे दुखी हैं.
किसानों ने पीएम से किया निवेदन
केंद्र के इस रवैया का विरोध करते हुए कांग्रेस ने गांव-गांव में हस्ताक्षर अभियान चौपाल लगाकर चलाया जा रहा है. किसानों ने पीएम से हस्ताक्षर के माध्यम से निवेदन किया है कि वे किसानों का धान खरीदें ताकि गरीब किसान का विकास हो सके.
दिल्ली जाएंगे सीएम, कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान
सीएम भूपेश बघेल हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तओं और लाखों की संख्या में किसान धान को ट्रक में लादकर दिल्ली में मौजूद प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचेंगे.