बिलासपुर : गौरेला, पेंड्रा, मरवाही जिले की सौगात देने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उच्च न्यायालय के विधि अधिकारियों के कार्यक्रम में शामिल होने चकरभाटा पहुंचे, जहां सीएम ने सभी अधिकारियों को टैबलेट वितरित किए. इस दौरान सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद रहे.
विधि अधिकारियों ने बताया कि, 'जून महीने से प्रस्तावित टैबलेट वितरण से अब कार्य सुचारू रूप से चल सकेगा'. कार्यक्रम के दौरान बिल्हा के पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, मस्तूरी के पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, बिलासपुर की पूर्व महापौर वाणी राव समेत कांग्रेस के वरिष्ठजन मौजूद रहे.
पढ़ें: सीएम ने बतायी नए जिले के गठन के पीछे की मुख्य वजह
कार्यक्रम के बाद सीएम ने चकरभाटा एयरपोर्ट पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता से मुलाकात की और फिर दिल्ली रवाना हो गए. मंगलवार को भूपेश बघेल दिल्ली से अमेरिका के लिए रवाना होंगे.