बिलासपुर: जिलेवासियों को रविवार को करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात देने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर शराबबंदी पर गोलमोल जवाब देते नजर आए. मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ में शराबबंदी के मुद्दे पर पूर्व सीएम को निशाने पर ले लिया. शराबबंदी के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि रमन सिंह ने ऐसा क्यों नहीं किया?
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि शराब एक सामाजिक बुराई है, जिसे सभी को मिलकर ही खत्म करना होगा. जबकि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया गया है. इससे पहले भी कांग्रेस के कई नेता और खुद मुख्यमंत्री ने भी कई मंच से प्रदेश में शराबबंदी की बात कही है. हालांकि प्रदेश में शराबबंदी कर से लागू होगा, इसपर कांग्रेस के किसी नेता ने कभी भी सीधा जवाब नहीं दिया है. जिसे लेकर विपक्ष आए दिन भूपेश सरकार पर हमलावर रहती है.
पढ़ें- केंद्र हमर चाउर खरीदे न खरीदे हमन अपन वादा पूरा करबो: सीएम भूपेश
बिलासपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने जिलेवासियों को कई बड़ी सौगात दी है. करीब 600 करोड़ रुपये के विकासकार्यों के साथ सीएम ने बिलासपुर में बनने वाले चकरभाठा एयरपोर्ट का नाम बिलासा एयरपोर्ट रखने की घोषणा की है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जिसलाइब्रेरी का लोकार्पण किया है, उस सेंट्रल लाइब्रेरी का नाम शिवदुलारे मिश्र के नाम पर और दिवंगत शेख गफ्फार के नाम पर तारबाहर अंग्रेजी माध्यम स्कूल का नाम रखने की घोषणा की है.
धान खरीदी को लेकर केंद्र सरकार पर नाराजगी
धान खरीदी पर मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार के बीच चल रहे गतिरोध पर नाराजगी जताई. सीएम ने कहा कि लम्बा समय गुजरने के बाद भी भारत सरकार अभीतक एफसीआई में चावल जमा करने की अनुमति नहीं दे रही है. जिससे धान उठाव प्रभावित हो रहा है. सीएम ने कहा कि अक्टूबर और नवंबर महीने में किसी हाल में यह अनुमति पहले मिल जाती थी. ऐसा पहली बार हुआ है कि अबतक केंद्र सरकार द्वारा अनुमति नहीं मिली है. इस कारण राइस मिलर्स चावल जमा नहीं कर पा रहे हैं. जिससे बड़े पैमाने पर धान खरीदी प्रभावित हो रही है. सीएम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द यह गतिरोध दूर हो जाएगा और भारत सरकार किसान हित में अनुमति दे देगी.