ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही को मिली करोड़ों की सौगात, सीएम ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण

शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल ने गौरेला पेंड्रा मरवाही को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी है. कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष समेत जिले के प्रभारी मंत्री और तमाम कांग्रेस के नेता मौजूद रहे.

CM Bhupesh inaugurated the works of crores
सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 9:23 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 9:32 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को नव गठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को 332 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत कर रहे थे. हालांकि प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के अलावा सभी नेता अपने-अपने कार्यालय से ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े थे.

सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन से खाली हुई मरवाही सीट पर कांग्रेस अपनी पूरी ताकत से मैदान में उतर चुकी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले को 332 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. जिसमें विभिन्न विभागों के भूमिपूजन और लोकार्पण शामिल हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया. वहीं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी प्रभारी मंत्री बनने के बाद से इलाके में ताबड़तोड़ दौरा कार्यक्रम कर रहे हैं.

CM भूपेश बघेल LIVE, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

जिले में तेजी से हो रहा विकास: मंत्री

प्रभारी मंत्री लगातार जिले के विभिन्न इलाकों में जनता की मांग के मुताबिक विकास कार्यों की घोषणा भी कर रहे हैं. कार्यक्रम के बाद जब मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि यह गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले वासियों का सौभाग्य है कि यहां बड़ी तेजी से विकास हो रहा है. हमारी सरकार काम पर विश्वास रखती है, इसलिए निरंतर इस जिले में काम होते रहेंगे.

नहीं बचेगी बीजेपी की जमानत: मंत्री

मंत्री ने कहा कि मरवाही में परिणाम कांग्रेस के अनुकूल आ चुका है. बीजेपी मरवाही में अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएगी. वही मंत्री ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) पर हमला करते हुए कहा कि पूर्व में बनी एक नई पार्टी यहां अब समाप्ति की ओर है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को नव गठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को 332 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत कर रहे थे. हालांकि प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के अलावा सभी नेता अपने-अपने कार्यालय से ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े थे.

सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन से खाली हुई मरवाही सीट पर कांग्रेस अपनी पूरी ताकत से मैदान में उतर चुकी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले को 332 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. जिसमें विभिन्न विभागों के भूमिपूजन और लोकार्पण शामिल हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया. वहीं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी प्रभारी मंत्री बनने के बाद से इलाके में ताबड़तोड़ दौरा कार्यक्रम कर रहे हैं.

CM भूपेश बघेल LIVE, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

जिले में तेजी से हो रहा विकास: मंत्री

प्रभारी मंत्री लगातार जिले के विभिन्न इलाकों में जनता की मांग के मुताबिक विकास कार्यों की घोषणा भी कर रहे हैं. कार्यक्रम के बाद जब मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि यह गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले वासियों का सौभाग्य है कि यहां बड़ी तेजी से विकास हो रहा है. हमारी सरकार काम पर विश्वास रखती है, इसलिए निरंतर इस जिले में काम होते रहेंगे.

नहीं बचेगी बीजेपी की जमानत: मंत्री

मंत्री ने कहा कि मरवाही में परिणाम कांग्रेस के अनुकूल आ चुका है. बीजेपी मरवाही में अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएगी. वही मंत्री ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) पर हमला करते हुए कहा कि पूर्व में बनी एक नई पार्टी यहां अब समाप्ति की ओर है.

Last Updated : Sep 18, 2020, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.