बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के समर्थन में वोट मांगने के लिए आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधा.
मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रधानमंत्री ने 5 सालों में कुछ नहीं किया, केवल लोगों को झाड़ू ही पकड़ाया, उन्हें लोग क्यों वोट देंगे. जीएसटी, नोटबंदी और उज्जवला योजना में भ्रष्टाचार की बात सब जानते हैं. गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के पीछे कमीशन खोरी मुख्य वजह है.
रमन पर साधा निशाना
इसके साथ ही उन्होंने ने रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का जो चौकीदार बनता है, वह पहले अपने दमाद को पकड़ कर लाए, जो 50 करोड़ लेकर भाग गया है. वोट पाने के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है जो कहती है वो करती है. किसानों की कर्जमाफी, बिजली बिल हाफ करना और 2500 में धान खरीदी कर लोगों को राहत दिया है.