बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को अपने अल्प प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे. लॉकडाउन को लेकर सीएम ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने फिलहाल छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच लॉकडाउन की अटकलों को खारिज कर दिया है.
सीएम ने कहा कि लॉकडाउन से लोगो के रोजगार छिन जाता है. वे इसके पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से प्रदेश के ज्यादातर लोगों की आर्थिक स्थिति में विपरीत प्रभाव पड़ता है. इसके अलावा कोरोना के बचाव को लेकर निर्धारित नियमों के पालन कराने सख्त कार्रवाई की बात मुख्यमंत्री ने कही. उनके इस बयान के बाद अब देखना होगा कि मैदानी स्तर पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की कवायद कितनी तेज हो सकती है.
कांग्रेस जो वादा करती है उसे पूरा करती है: सीएम भूपेश
रेत खनन पर बोले सीएम
अपने प्रवास के दौरान सीएम मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन परीक्षा, अवैध खनन समेत कई विषयों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि वर्त्तमान में छत्तीसगढ़ वासियों को कोरोना के साथ ही जीना होगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन उसका समाधान नहीं है. लिहाजा संक्रमण के बचाव कार्यों पर अब ज्यादा जोर देने की जरुरत है. उन्होंने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार फिलहाल लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है.
ऑनलाइन परीक्षा की मांग
सीएम ने ऑनलाइन परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि NSUI के कार्यकर्ताओं ने उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई कराने और परीक्षा लेने आग्रह किया है. अवैध कब्जा और अवैध रेत खनन को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि अवैध कब्जे पर लगाम कसने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इसके लिए उन्होंने राजस्व मंत्री से भी चर्चा की है.