ETV Bharat / state

मरवाही का महासमर: मुख्यमंत्री की ताबड़तोड़ सभाएं, निशाने पर प्रतिद्वंद्वी - CM Bhupesh Baghel in marwahi

मरवाही उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने अपना पूरा दम लगा दिया है. इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल भी मरवाही में ताबड़तोड़ रैली और सभाएं कर रहे हैं. सीएम ने मरवाही के कई क्षेत्रों में सभा को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने प्रतिद्वंदियों पर जमकर निशाना साधा है.

CM Bhupesh Baghel in marwahi
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 3:56 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 5:31 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: उपचुनाव में चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता मरवाही में ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी गुरुवार को डोंगरिया, कोटगार और जोगीसार में चुनावी सभा को संबोधित किया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव प्रचार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डोंगरिया में सभा को संबोधित करते हुए गौरेला-पेंड्रा जिले के गौरवशाली इतिहास को दोहराया और उन्हें सवांरने की बात की, साथ ही रमन सरकार पर निशाना साधते हुए छत्तीसगढ़ में भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में मरवाही को उपेक्षित रखने का आरोप लगाया. सीएम ने कहा कि विकास यात्रा रमन सरकार ने निकाली, लेकिन उनके 15 साल के कार्यकाल में मरवाही तक विकास नहीं पहुंचा. मरवाही में पार्टी के जीत के प्रति आश्वस्त भूपेश बघेल ने कहा कि हम जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे. मरवाही में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाएगी.

'हमारे पास विधायक हैं तो वो तो आएंगे ही'

मरवाही उपचुनाव में लगातार हो रहे विधायकों और नेताओं के दौरे को लेकर किए गए सवाल पर सीएम ने कहा कि हमारे पास विधायक हैं इसलिए विधायक यहां आ रहे हैं. इसके अलावा सीएम ने मरवाही विधानसभा में जोगी परिवार की ओर से निकाली जा रही न्याय यात्रा और जोगी फैक्टर के काम करने का दवा को लेकर कहा कि जो पार्टी चुनाव लड़ रही है वहीं मैदान में है. जो मैदान में नहीं है उससे कोई लड़ाई नहीं.

मरवाही के दंगल में बीजेपी-कांग्रेस ने झोंकी अपनी ताकत, CM और पूर्व सीएम समेत दौरे पर दिग्गज

जाति मामले पर सीएम का बयान

अमित जोगी की ओर से स्वयं की जाति पूछे जाने पर सीएम ने कहा कि व्यक्ति अपनी जाति स्वयं बताता है. किसी की जाति मैं क्या बताऊं. उन्हें स्वयं अपनी जाति का प्रणाम देना होगा.

सरोज पांडेय के बयान पर पलटवार

सरोज पांडेय के महिलाओं की अस्मिता से खेलने वाली पार्टी वाले बयान को लेकर सीएम ने कहा कि 'यदि कोई शिकायत हुई है तो उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई कांग्रेस शासन में ही संभव है.' उन्होंने यूपी में हुए हाथरस मामले को लेकर कहा कि सरोज पांडेय इस घटना को लेकर क्यों कुछ नहीं बोलतीं.'

उपचुनाव रणभूमि से बाहर JCCJ

मरवाही में अब सीधे भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला होने जा रहा है, क्योंकि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) पार्टी अब मरवाही उपचुनाव से बाहर हो चुकी है. मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीति कम होने का नाम नहीं ले रही है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा कि, 'प्रदेश के कोने-कोने से पधारे हजारों कांग्रेसी कोरोना की वैक्सीन लगाकर आए हैं कि केवल जोगी परिवार के घूमने से ही कोरोना फैलेगा'.

3 नवंबर को होगा मतदान

मरवाही में अब बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर है. जेसीसीजे के प्रत्याशी इस चुनावी रण से बाहर हो चुके हैं. बीजेपी और कांग्रेस मरवाही सीट पर फतह हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है. दोनों ही पार्टी के दिग्गज नेता लगातार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. मरवाही उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है. कांग्रेस की तरफ से केके ध्रुव और बीजेपी के तरफ से गंभीर सिंह चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. मरवाही चुनाव के परिणाम 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: उपचुनाव में चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता मरवाही में ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी गुरुवार को डोंगरिया, कोटगार और जोगीसार में चुनावी सभा को संबोधित किया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव प्रचार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डोंगरिया में सभा को संबोधित करते हुए गौरेला-पेंड्रा जिले के गौरवशाली इतिहास को दोहराया और उन्हें सवांरने की बात की, साथ ही रमन सरकार पर निशाना साधते हुए छत्तीसगढ़ में भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में मरवाही को उपेक्षित रखने का आरोप लगाया. सीएम ने कहा कि विकास यात्रा रमन सरकार ने निकाली, लेकिन उनके 15 साल के कार्यकाल में मरवाही तक विकास नहीं पहुंचा. मरवाही में पार्टी के जीत के प्रति आश्वस्त भूपेश बघेल ने कहा कि हम जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे. मरवाही में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाएगी.

'हमारे पास विधायक हैं तो वो तो आएंगे ही'

मरवाही उपचुनाव में लगातार हो रहे विधायकों और नेताओं के दौरे को लेकर किए गए सवाल पर सीएम ने कहा कि हमारे पास विधायक हैं इसलिए विधायक यहां आ रहे हैं. इसके अलावा सीएम ने मरवाही विधानसभा में जोगी परिवार की ओर से निकाली जा रही न्याय यात्रा और जोगी फैक्टर के काम करने का दवा को लेकर कहा कि जो पार्टी चुनाव लड़ रही है वहीं मैदान में है. जो मैदान में नहीं है उससे कोई लड़ाई नहीं.

मरवाही के दंगल में बीजेपी-कांग्रेस ने झोंकी अपनी ताकत, CM और पूर्व सीएम समेत दौरे पर दिग्गज

जाति मामले पर सीएम का बयान

अमित जोगी की ओर से स्वयं की जाति पूछे जाने पर सीएम ने कहा कि व्यक्ति अपनी जाति स्वयं बताता है. किसी की जाति मैं क्या बताऊं. उन्हें स्वयं अपनी जाति का प्रणाम देना होगा.

सरोज पांडेय के बयान पर पलटवार

सरोज पांडेय के महिलाओं की अस्मिता से खेलने वाली पार्टी वाले बयान को लेकर सीएम ने कहा कि 'यदि कोई शिकायत हुई है तो उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई कांग्रेस शासन में ही संभव है.' उन्होंने यूपी में हुए हाथरस मामले को लेकर कहा कि सरोज पांडेय इस घटना को लेकर क्यों कुछ नहीं बोलतीं.'

उपचुनाव रणभूमि से बाहर JCCJ

मरवाही में अब सीधे भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला होने जा रहा है, क्योंकि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) पार्टी अब मरवाही उपचुनाव से बाहर हो चुकी है. मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीति कम होने का नाम नहीं ले रही है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा कि, 'प्रदेश के कोने-कोने से पधारे हजारों कांग्रेसी कोरोना की वैक्सीन लगाकर आए हैं कि केवल जोगी परिवार के घूमने से ही कोरोना फैलेगा'.

3 नवंबर को होगा मतदान

मरवाही में अब बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर है. जेसीसीजे के प्रत्याशी इस चुनावी रण से बाहर हो चुके हैं. बीजेपी और कांग्रेस मरवाही सीट पर फतह हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है. दोनों ही पार्टी के दिग्गज नेता लगातार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. मरवाही उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है. कांग्रेस की तरफ से केके ध्रुव और बीजेपी के तरफ से गंभीर सिंह चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. मरवाही चुनाव के परिणाम 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

Last Updated : Oct 29, 2020, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.