रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ भाजपा पर तीखा हमला किया है. भूपेश बघेल ने कहा है कि 'छत्तीसगढ़ में भाजपा के लिए कोई गुंजाइश नहीं बची है.' रायपुर में हुए भाजपा के घोटाले की बारात प्रदर्शन पर पलटवार करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को कुछ काम तो देना पड़ेगा. लेकिन भाजपा कार्यकर्ता बेमन से प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि छत्तीसगढ़ में भाजपा की स्थिति ठीक नहीं है.
भूपेश बघेल का मोदी सरकार पर तंज: सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. भूपेश बघेल ने कहा कि "लॉकडाउन हुआ, नोटबंदी हुई. अब दो हजार का नोट बंद हुआ. चिप्स वाला नोट कहां है, अबतक खोज रहे हैं?"
भूपेश बघेल का दावा: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "मजदूर से लेकर व्यापारी तक हमने सभी की आय में बढ़ोतरी की है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में हाट बाजार क्लीनिक से लेकर मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना है. शिक्षा के क्षेत्र में नए स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोली गई है. नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं. स्वास्थ्य, शिक्षा, निर्माण कार्य, संस्कृति के क्षेत्र में बेहतर काम किया है. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. भाजपा नेता कार्यकर्ता गौठान में गाय खोजने नहीं बल्कि वोट खोजने गए थे. भाजपा के लिए भगवान राम, गाय केवल वोट का माध्यम है."
छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने शेष रह गए हैं. जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहा है, वैसे वैसे प्रदेश का सियासी पारा भी बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में सत्ता पक्ष और विपक्षी दल एक दूसरे पर हमलावर हैं.