बिलासपुर: रविवार दोपहर में कुछ घंटों की मूसलाधार बारिश ने नगर के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है. बिलासपुर नगर निगम के सारे दावे हर बरसात में खोखले नजर आते हैं. इस वर्ष के मानसून में भी बिलासपुर नगर निगम की पोल खुल गई है. बेहतर ड्रेनेज सिस्टम की बात करने वाला बिलासपुर नगर निगम बरसात आते ही मुंह छिपाने को मजबूर हो जाता है. शहर के मुख्य चौक चौराहे बुरी तरह जलमग्न हो जाते हैं. इससे पहले ही सीवरेज और अमृत मिशन योजना का दंश शहर झेल रहा है. अब जल जमाव से नगर निगम बदहाल नजर आ रहा है.
बिलासपुर: डायरिया के मुद्दे पर आपस में उलझी कांग्रेस, दो गुटों में मतभेद
दरअसल, शहर के पुराने बस स्टैंड, तालापारा, मगरपारा, कश्यप कॉलोनी, करबला रोड समेत कई इलाका बारिश से जलमग्न हो गए हैं. शहर की निचली बस्तियों में अशोकनगर और विद्यानगर का हाल बहुत बुरा हो गया है. दूसरी ओर व्यापार विहार की ओर से पूरी सड़क पर नाली और बारिश का पानी कुछ इस कदर बढ़ रहा है, मानों नहर चल रही हो. ऐसे में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
![city became waterlogged due to heavy rains in Bilaspur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bls-02-jaljamav-av-7203484_16082020175313_1608f_1597580593_978.jpg)
भाजपा ने ली चुटकी- 'कहीं गिर न जाए बिलासपुर निगम में कांग्रेस की सरकार'
बिलासपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना-सपना ही रह जाएगा
बता दें कि तेज बारिश के बाद कोतवाली थाना परिसर स्थित पुलिस कॉलोनी तक में पानी भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. कागजों में स्मार्ट सिटी का सपना दिखाने वाले नगर निगम और उसके अधिकारियों के लिए पानी निकासी की समस्या से उबरना जरूरी है, वरना बिलासपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना-सपना ही रह जाएगा. फिलहाल जल भराव से इलाके के लोग परेशान नजर आ रहे हैं.