बिलासपुर: पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है. जहां CIMS के डॉक्टर से गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. बदमाशें ने डॉक्टर के साथ मारपीट कर उसके कार में तोड़फोड़ की है. दरअसल डाक्टर का कार एक बाइक से टकरा गया. इसी विवाद में युवकों ने घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर लिया है.
रॉन्ग साइड से आ रहे बाइक चालक से टकराई डॉक्टर की कार: CIMS अस्पताल के डॉक्टर उमाकांत राठौर अपनी मित्र डॉ शीतल प्रसाद साहू के साथ कार से मस्तूरी की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान लालखदान ब्रिज के पास विपरीत दिशा से आ रहे बाइक उसकी कार से टकरा गया. घटना में बाइक सवार को हल्की चोट आई. जिसके बाद कार सवार डॉक्टर मानवता दिखाते हुए मेडिकल से दवाई लेकर मौके पर ही उसका ट्रीटमेंट किया और सहायता के लिए 15 सौ रुपए देकर वहां से आगे बढ़ गया.
आरोपियों की तलाश की जा रही है: इसी बीच कुछ दूर जाने के बाद ढेका के पास बाइक सवार 4 युवकों ने उन्हें ओवरटेक करते हुए रोक लिया और धमकाने लगे. उन्होंने डाक्टर के कार में तोड़फोड़ कर उसके साथ मारपीट कर जमकर गुंडागर्दी की. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर युवक वहां से फरार हो गया पीड़ित डॉक्टर ने इसकी शिकायत तोरवा थाने में की है. जिसपर पुलिस ने ढेंका के चार युवकों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनकी तलाश की जा रही है.
यह है पूरा मामला: शिकायतकर्ता डॉक्टर उमाकांत राठौर ने बताया कि "घटना कल रात दस बजे की है. मैं अपने दोस्त से मिलने जा रहा था. मुझे एक पेशेंट भी देखना था. तभी तोरवा के पास एक लड़का रॉन्ग साइड़ से आ रहा था. वह गाड़ी से टकराया और गिर गया. हमने अपना कार रोका. उसका प्राथ्मिक उपचार किया उसे पैसे भी दिए. मैंने उनको बोला कि CIMS में आ जाना. जिसके बाद मैं वहां से निकल गया. थोड़ी दूर ही मैं पहंचा था कि 3-4 बाइक में लड़के आए और कार के सामने बाइक रोक दिया. उन्होंने गाड़ी का कांच खोलने को कहा. उनके पास थारदार हथियार था. तो मैंने ग्लास नहीं खोला. जिसके बाद उन्होंने कार का कांच तोड़ दिया और मारपीट की. उन्होंने कार को आग लगाने की धमकी भी दी."
यह भी पढ़ें: कोटवार संघ ने कांग्रेस सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, रखी 2 सूत्रीय मांग
मामला दर्ज कर लिया है: तोरवा थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि "पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है. दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दो आरोपियों कि तलाश जारी है." बिलासपुर में लगातार क्राइम की घटनाएं बढ़ रही है. अब यहां डॉक्टर भी सेफ नहीं है. इस तरह की घटनाएं पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े कर रही है. ऐसे में अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस कब तक कार्रवाई करती है.