बिलासपुर : रेलवे ने स्टेशन के आसपास के इलाके को ट्रैफिक व्यवस्था के लिहाज से दुरुस्त करने का काम शुरु किया है. जिसके तहत रेलवे स्टेशन पहुंचने के कुछ मार्गो को चिन्हांकित करते हुए रेल प्रशासन ने रेलवे स्टेशन से बुधवारी बाजार जाने वाले मार्ग पर लोहे का गर्डर रखकर बंद किया है. आने वाले दिनों में इस मार्ग को रेलवे स्थायी तौर पर बंद करने की तैयारी कर रहा है.
रास्ता बंद होने से क्या होगी परेशानी : बिलासपुर रेलवे क्षेत्र के लोगों ने बताया कि '' बुधवारी बाजार और चुचुहियापारा के रास्ते को अचानक ब्लॉक करने से आम जनता को काफी समस्या होगी. साथ ही रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 1 वीआईपी गेट नंबर 2 सहित अन्य गेट से आने जाने वाले कई लोग हैं. जो चुचुहियापारा सिरगिट्टी और बुधवारी बाजार की ओर से आते जाते हैं.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय का धरना
विधायक ने धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी : ऐसे में रेलवे के इस तुगलकी फरमान का विरोध करने नगर विधायक शैलेष पाण्डेय (MLA Shailesh Pandey) रेलवे स्टेशन पहुंच गए . इस दौरान अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए मौके पर ही धरने पर बैठ गए. विधायक के मुताबिक ''रेलवे के द्वारा बिना कोई सूचना दिए इस तरह से मार्ग बन्द करना उचित नहीं है. जब तक रेलवे अपना निर्णय नही बदलता ये विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.''