बिलासपुर : पंचायत के काम से बैंक में पैसे निकालने पहुंचे सचिव की जेब से 1 लाख रुपए की चोरी हो जाने का मामला सामने आया है. चोरी करते तीनों बच्चे बैंक में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गए हैं.
दरअसल, दोपहर करीब तीन बजे तखतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जूनापारा के सरपंच अंबिका प्रसाद जयसवाल और सचिव अयोध्या तिवारी पंचायत कार्य के भुगतान के लिए सेंट्रल बैंक से राशि निकालने के लिए गए थे.
CCTV में कैद चोर
सरपंच ने एक लाख रुपए बैंक से निकालने के बाद उसे सचिव को पकड़ा दिए. सचिव ने रुपए जेब में रख लिए थे. इस दौरान बैंक में तीन अज्ञात बच्चे मौजूद थे, जिसमें से एक बच्चे ने बड़ी होशियारी से सचिव के जेब से पैसे निकाले और दूसरे बच्चे को थमा दिया. इसके बाद दूसरा बच्चा वहां से भाग निकाला, फिर धीरे से दोनों बच्चे भी बैंक से निकल कर फरार हो गए.
पढे़ं : महासमुंद : गृह मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, काम में तेजी लाने के दिए निर्देश
मामले में शिकायत के बाद पुलिस CCTV कैमरे के आधार पर बच्चो की तलाश कर रही है.