गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मजदूर दिवस दिन भी जिले से एक शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई है. मरवाही वन मंडल में खुद वन विभाग बाल मजदूरी करा है. छोटे-छोटे बच्चों से यहां सिंचाई, छिलाई, गोड़ाई का काम कराया जा रहा है.
बच्चों से मजदूरी
मरवाही वन मंडल में कानून को ताक पर रख नाबालिग स्कूली बच्चों से काम करा रहा है. मरवाही वन मंडल के मरवाही परिक्षेत्र के कोदवाही ग्राम पंचायत में घरदेवा जलाशय से सटे वन क्षेत्र में इन दिनों सिंचाई, छिलाई और गोड़ाई का काम चल रहा. जिसमें बड़ी संख्या में मजदूर काम पर लगे है. इन सबके बीच यहां स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी काम पर लगे हैं.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कलेक्टर ने कोविड जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी
डिप्टी रेंजर का बेतुका बयान
ये सारा काम मरवाही वन मंडल के धनपुर सर्कल उप वन परिक्षेत्र अधिकारी मान सिंह श्याम की निगरानी में किया जा रहा है. काम करने वाले बताते हैं, समय-समय पर वे खुद आकर जांच भी करते हैं. जब डिप्टी रेंजर मान सिंह श्याम से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बाल मजदूरी से साफ इंकार करते हुए कहा कि उन्होंने किसी बच्चे को काम करते नहीं देखा, लेकिन जब मौके पर जाकर देखा गया तो वहां कई नाबालिग बच्चे काम करते मिले. इसपर डिप्टी रेंजर का एक गैर जिम्मेदाराना बयान भी सामने आया. मान सिंह श्याम ने बाल मजदूरी पर कहा, 'गांव में इतना चलता है'.