बिलासपुर: रतनपुर मार्ग पर सेंदरी के पास ग्राम कछार में अवैध मिट्टी खुदाई के कारण बने गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत हो गईं. मौत के बाद यहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी. घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला. उसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की.
जानकारी के मुताबिक, 9 वर्षीय आशू यादव इसी गड्ढे भरे पानी में डूब गया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. इस घटना से ग्रामीणों में भारी गुस्सा है. ग्राम कछार में अवैध रूप से चल रहे मिट्टी तथा रेत उत्खनन और अवैध बिक्री के गोरख धंधे में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है. पुलिस के द्वारा इस मामले में दोषियों को पकड़न की बजाय ग्रामीणों को समझाइश दी गई.
Suicide Attempt : खारुन नदी में दो महिलाओं ने बच्चों समेत लगाई छलांग
बता दें कि, ग्राम कछार में रेत तथा मिट्टी की अवैध खुदाई और बिक्री का काम धड़ल्ले से चल रहा है. इस काम में कुछ बाहुबली तथा सफेदपोश लोग भी लगे हुए हैं. इनके द्वारा ही एक बंद पड़े ईट भट्ठे से रातों रात खुदाई कर भसुवा मिट्टी बेची जा रही थी. रोज रात को यहां से मिट्टी की ढुलाई और खुदाई होती है. इस पर पुलिस को लगाम लगाने की जरूरत है