बिलासपुर: घर में इधर उधर खेल रहा 1 साल का मासूम ना जाने कब बाड़ी में चला गया और तालाब नुमा गड्ढे में गिर गया. कुछ देर बाद परिजनों ने सुध ली और बच्चे की तलाश की. बच्चे को ढूंढते ढूंढते वो बाड़ी में पहुंचे. पानी से भरे गड्ढे में गिरने की आशंका से बच्चे की तलाश की. बच्चा तो मिला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. इस दर्दनाक हादसे के बाद मां की हालत खराब है तो पिता अपने आप को दोष दे रहे हैं. Child drowned in Masturi police station area
कवर्धा में बड़ा सड़क हादसा, खाई में कार गिरने से 4 की मौत
ग्राम पंचायत कौहरौदा के सरपंच बसंत कुमार ने मस्तूरी थाना पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया "कौहरौदा के रहने वाले तिजराम का बेटा देवांश करीब 1 वर्ष गुरुवार सुबह 8 बजे के आसपास घर के बाड़ी में बने तालाब नुमा गड्ढे के पास खेल रहा था. तभी वह खेलते खेलते गड्ढे के पास जा पहुंचा और गिर गया. आनन फानन में परिजन उसे मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.