बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 जनवरी को बिलासपुर दौरे पर रहेंगे. दोपहर 1.10 बजे हेलीकॉप्टर से SICL हेलीपैड पहुंचेंगे. जहां से कार से 1.15 बजे नूतन चौक स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी पहुंचेंगे. वे दोपहर 1.30 बजे तक सेंट्रल लाइब्रेरी के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 1.35 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान पहुंचेंगे.
पढ़ें: PM के संज्ञान के बावजूद FCI से अनुमति नहीं मिलना यह तो हद है: CM बघेल
सीएम भूपेश बघेल दोपहर 2.35 बजे तक कई विकासकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा आमसभा कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम का दोपहर 2.40 से दोपहर 3.25 बजे तक छत्तीसगढ़ भवन में समय आरक्षित रहेगा. वे दोपहर 3.35 से दोपहर 3.50 बजे तक तारबाहर अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करेंगे. शाम 4 बजे से शाम 4.10 बजे तक राजेन्द्र नगर चैक में श्याम लाल चतुर्वेदी की मूर्ति का अनावरण करेंगे.
पढ़ें: सीएम भूपेश समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने दिवंगत मोतीलाल वोरा को दी श्रद्धांजलि
न्यू सर्किट हाउस भवन का लोकार्पण करेंगे
सीएम भूपेश बघेल शाम 4.15 से शाम 4.20 बजे तक न्यू सर्किट हाउस भवन का लोकार्पण करेंगे. न्यू सर्किट हाउस में वे विभिन्न संगठन प्रमुख, समाज प्रमुखों, अधिकारियों, युवा प्रतिनिधि मंडल से भेंट और चर्चा करेंगे. इसके अलावा रात्रि विश्राम करेंगे.
कोरबा जिले के महोरा गांल के लिए निकलेंगे
मुख्यमंत्री 4 जनवरी 2021 को सुबह 11 बजे न्यू सर्किट हाउस भवन से प्रस्थान कर 11.25 बजे ग्राम सेलर विकासखंड बिल्हा पहुंचेंगे. 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक गौठान का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 12.05 बजे कोरबा जिले के महोरा गांल के लिए निकलेंगे.