पेंड्रा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को पेंड्रा विकासखंड के नवागांव में चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने 3 दिन तक चले चुनाव प्रचार में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही में तूफानी 9 जनसभाओं को संबोधित किया, जबकि एक रोड शो निकाला. आज चुनावी प्रचार का आखिरी दिन है. कांग्रेस और बीजेपी चुनाव को लेकर एड़ी चोटी एक कर रहे हैं. लगातार मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मंच से कार्यकर्ताओं का जमकर उत्साह भरा. उन्होंने कहा कि 3 तारीख को मरवाही की तकदीर का फैसला होगा. 10 तारीख को मतगणना के बाद मरवाही अपना भविष्य तय करेगा. सीएम ने कहा कि हमको कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. मरवाही जितना सुंदर है यहां के लोग भी बहुत सीधे और मधुर हैं. यहां बड़े साफ दिल के लोग रहते हैं. मीठा बोलने वाले लोग रहते हैं.
SPECIAL: संपन्न हुआ विश्व का सबसे लंबा लोकपर्व, विदा हुई मां मावली माता की डोली
जीत के लिए पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ना है-सीएम
सीएम बघेल ने कहा कि यहां पर बस मैं आप लोग से यही उम्मीद करने आया हूं कि आज तक इस विधानसभा से बहुत सारे लोगों ने जीत हासिल की है, लेकिन उन सभी रिकार्डों को तोड़ना है. कांग्रेस प्रत्याशी को जिताना है. भूपेश बघेल ने मंच से हाथ उठाकर जनसभा में आए लोगों से समर्थन मांगा. चुनावी सभा में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम, आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी संबोधित किया.
कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई
बता दें कि मरवाही में आगामी 3 नवंबर को मतदान होना है. 10 तारीख को मतगणना होना है. इसको लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जेसीसीजे के मैदान से हटने के बाद अब सीधी लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच हो गई है.