ETV Bharat / state

Bilaspur Viral Video: रतनपुर महामाया मंदिर परिसर के पास धड़ल्ले से हुई मुर्गा और शराब की पार्टी, वायरल हो रहा वीडियो - प्रसिद्ध धार्मिक स्थल

रतनपुर महामाया मंदिर परिसर के पास मुर्गा पार्टी करने का मामला गर्माता जा रहा है. बुधवार को 50 लोगों ने मंदिर परिसर के पास शराब पिया और मुर्गा खाया. पार्ट के बाद बदमाश जूठा और हड्डी वहीं छोड़कर वहां से फरार हो गए. परिसर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

chicken and liquor party
मंदिर के पास चिकन और शराब पार्टी
author img

By

Published : May 26, 2023, 10:44 PM IST

मंदिर के पास चिकन और शराब पार्टी

बिलासपुर: प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रतनपुर महामाया मंदिर परिसर के पास बुधवार की रात 50 से ज्यादा लोगों ने शराब और मुर्गा पार्टी किया. जिसके बाद बदमाशों ने खाने का झूठा और हड्डियों को छोड़ दिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो वायरल होने के बाद अब यह मामला गर्माता दिख रहा है.

फैली गंदगी का वीडियो वायरल: बिलासपुर जिले के साथ ही पूरे छत्तीसगढ के लोगों के लिए रतनपुर स्थित महामाया मंदिर आस्था का केंद्र है. माता के मंदिर में छत्तीसगढ़ के साथ ही देश विदेश के लोग मनोकामना लेकर पहुंचते हैं. ऐसे में मंदिर परिसर के आसपास मांस और शराब का प्रयोग करना भी प्रतिबंधित है. इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने गुरूवार की रात 50 से ज्यादा की संख्या में महामाया मंदिर परिसर के पास स्थित केंद्रीय पुरातत्व विभाग के पजेशन की कंठी देवल मंदिर के मैदान में पार्टी की. खाना बनाने के बाद वे खाना खाकर वहां से फरार हो गए. लेकिन सारी गंदगी वैसी ही फैली रही.

यह भी पढ़ें: Kondagaon Viral Video : शादी समारोह में खाना बनाने वालों का अद्भुत डांस, रसोई घर में जमकर थिरके कदम

Raipur Viral Video: डोसे के पैसे के लिए नाबालिग लड़की की पिटाई , मामला पहुंचा थाने

GPM News: मछली पकड़ने के लिए असामाजिक तत्वों ने तोड़ा तालाब का मेढ़

स्थानीय लोग आक्रोश में: साफ तौर पर दिख रहा है कि बदमाशों ने मटन मांस खाकर लापरवाही से मंदिर परिसर के पास झूठा और मांस की हड्डी को छोड़ दिया है. इस पुरे नजारे को देखकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है. इस हरकत पर आस पास के लोगों ने नाराजगी जताई है. वीडियो बनाने वाले युवक को गार्ड रोकने का प्रयास करता दिख रहा है. लेकिन हैरानी वाली यह बात है की मंदिर प्रबंधन के गार्ड को ड्यूटी के दौरान घटना की भनक कैसे नहीं लगी. अब देखना होगा की इस पर किस तरह का मंदिर समिती एक्शन लेती है.

मंदिर के पास चिकन और शराब पार्टी

बिलासपुर: प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रतनपुर महामाया मंदिर परिसर के पास बुधवार की रात 50 से ज्यादा लोगों ने शराब और मुर्गा पार्टी किया. जिसके बाद बदमाशों ने खाने का झूठा और हड्डियों को छोड़ दिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो वायरल होने के बाद अब यह मामला गर्माता दिख रहा है.

फैली गंदगी का वीडियो वायरल: बिलासपुर जिले के साथ ही पूरे छत्तीसगढ के लोगों के लिए रतनपुर स्थित महामाया मंदिर आस्था का केंद्र है. माता के मंदिर में छत्तीसगढ़ के साथ ही देश विदेश के लोग मनोकामना लेकर पहुंचते हैं. ऐसे में मंदिर परिसर के आसपास मांस और शराब का प्रयोग करना भी प्रतिबंधित है. इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने गुरूवार की रात 50 से ज्यादा की संख्या में महामाया मंदिर परिसर के पास स्थित केंद्रीय पुरातत्व विभाग के पजेशन की कंठी देवल मंदिर के मैदान में पार्टी की. खाना बनाने के बाद वे खाना खाकर वहां से फरार हो गए. लेकिन सारी गंदगी वैसी ही फैली रही.

यह भी पढ़ें: Kondagaon Viral Video : शादी समारोह में खाना बनाने वालों का अद्भुत डांस, रसोई घर में जमकर थिरके कदम

Raipur Viral Video: डोसे के पैसे के लिए नाबालिग लड़की की पिटाई , मामला पहुंचा थाने

GPM News: मछली पकड़ने के लिए असामाजिक तत्वों ने तोड़ा तालाब का मेढ़

स्थानीय लोग आक्रोश में: साफ तौर पर दिख रहा है कि बदमाशों ने मटन मांस खाकर लापरवाही से मंदिर परिसर के पास झूठा और मांस की हड्डी को छोड़ दिया है. इस पुरे नजारे को देखकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है. इस हरकत पर आस पास के लोगों ने नाराजगी जताई है. वीडियो बनाने वाले युवक को गार्ड रोकने का प्रयास करता दिख रहा है. लेकिन हैरानी वाली यह बात है की मंदिर प्रबंधन के गार्ड को ड्यूटी के दौरान घटना की भनक कैसे नहीं लगी. अब देखना होगा की इस पर किस तरह का मंदिर समिती एक्शन लेती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.