ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयनित, 8 जनवरी को स्क्रीनिंग - बिलासपुर न्यूज अपडेट

छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता अखिलेश पांडे की फिल्म किरण का जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयन किया गया है. Chhattisgarhi film Kiran दरअसल 52 देशों की 2100 से ज्यादा फिल्में इस प्रतियोगिता में आई थीं. Jaipur International Film Festival जिनमें से 269 फिल्मों की ऑफिशियल स्क्रीनिंग की गई. जिसमें छत्तीसगढ़ की फिल्म किरण को भी चयनित किया गया. bilaspur news update

Screening of Kiran film at Jaipur International Film Festival
किरण फिल्म को मिली प्रसिद्धि
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 12:08 AM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण जिसके के निर्माता निर्देशक अखिलेश पांडे हैं और उन्होंने थर्ड जेंडर के ऊपर शोध करके इस फिल्म को बनाया है. Chhattisgarhi film Kiran यह छत्तीसगढ़ के लिए यह गौरव का विषय है. Jaipur International Film Festival


"इस फिल्म को बनाना आसान नहीं था": फिल्म किरण के चयन पर छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में खुशी है. bilaspur news update इस पर हमने अभिनेता अखिलेश पांडे से बात की तब उन्होंने बताया कि "इस फिल्म को बनाना उनके लिए बहुत आसान नहीं था. काफी मुश्किलों का सामना कर इस फिल्म का निर्माण किया है. आज जब इस फिल्म का चयन भारत के एक बहुत ही नामी फिल्म फेस्टिवल में हुआ है. यह हमारे लिए बहुत ही हर्ष का विषय है. इसके लिए पूरी टीम को बधाई. अगर सारे टीम के लोग एक साथ मिलकर काम नहीं करते तो यह फिल्म बनना संभव नहीं हो पाता. इसलिए सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं."

यह भी पढ़ें: बिलासपुर के झुग्गी झोपड़ी को हटाने का मामला, रहवासियों ने किया विरोध

"स्क्रीनिंग 8 जनवरी को": अखिलेश ने आगे बताया कि उनके फिल्म की स्क्रीनिंग 8 जनवरी को आईनॉक्स जीटी मॉल जयपुर में शाम 6 बजे किया जाएगा. इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले कलाकारों में ये कलाकार शामिल हैं. फिल्म के कार्यकारी निर्देशक मुंबई के सावन वर्मा कास्टिंग डायरेक्टर मनमोहन पात्रे व संपादन दरस विश्वकर्मा के द्वारा किया गया है.

  • अखिलेश पांडे
  • संजय श्रीवास्तव
  • किरण सिंह
  • आरसी गुप्ता
  • आनंद तांबे
  • डॉक्टर आरती पांडे
  • संजय दुबे
  • डॉक्टर अरुण पटनायक
  • डॉक्टर नत्थू लाल पटेल
  • डॉ अंजू शुक्ला
  • दिनेश सिंह राजपूत
  • सोनू महंत, मनोज ठाकुर
  • सनी मनीष भटेजा
  • सोनल अग्रवाल
  • दिशा सिंह राजपूत
  • श्वेता दुबे, सोनम दुबे
  • अजय शर्मा
  • एस विश्वनाथ राव
  • दिनेश पांडे
  • रामअवतार निर्मलकर
  • सुनील दत्त मिश्रा
  • सत्येंद्र विशाल
  • नीरज अतुल
  • नरेंद्र चंदेल
  • वीरेंद्र गहवई
  • पंकज गुप्ता
  • उमेश सिंह ठाकुर
  • अमृतेश मिश्रा
  • अमित तिवारी
  • आदित्य पांडे
  • आरव पांडे
  • काश्वी पांडे

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण जिसके के निर्माता निर्देशक अखिलेश पांडे हैं और उन्होंने थर्ड जेंडर के ऊपर शोध करके इस फिल्म को बनाया है. Chhattisgarhi film Kiran यह छत्तीसगढ़ के लिए यह गौरव का विषय है. Jaipur International Film Festival


"इस फिल्म को बनाना आसान नहीं था": फिल्म किरण के चयन पर छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में खुशी है. bilaspur news update इस पर हमने अभिनेता अखिलेश पांडे से बात की तब उन्होंने बताया कि "इस फिल्म को बनाना उनके लिए बहुत आसान नहीं था. काफी मुश्किलों का सामना कर इस फिल्म का निर्माण किया है. आज जब इस फिल्म का चयन भारत के एक बहुत ही नामी फिल्म फेस्टिवल में हुआ है. यह हमारे लिए बहुत ही हर्ष का विषय है. इसके लिए पूरी टीम को बधाई. अगर सारे टीम के लोग एक साथ मिलकर काम नहीं करते तो यह फिल्म बनना संभव नहीं हो पाता. इसलिए सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं."

यह भी पढ़ें: बिलासपुर के झुग्गी झोपड़ी को हटाने का मामला, रहवासियों ने किया विरोध

"स्क्रीनिंग 8 जनवरी को": अखिलेश ने आगे बताया कि उनके फिल्म की स्क्रीनिंग 8 जनवरी को आईनॉक्स जीटी मॉल जयपुर में शाम 6 बजे किया जाएगा. इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले कलाकारों में ये कलाकार शामिल हैं. फिल्म के कार्यकारी निर्देशक मुंबई के सावन वर्मा कास्टिंग डायरेक्टर मनमोहन पात्रे व संपादन दरस विश्वकर्मा के द्वारा किया गया है.

  • अखिलेश पांडे
  • संजय श्रीवास्तव
  • किरण सिंह
  • आरसी गुप्ता
  • आनंद तांबे
  • डॉक्टर आरती पांडे
  • संजय दुबे
  • डॉक्टर अरुण पटनायक
  • डॉक्टर नत्थू लाल पटेल
  • डॉ अंजू शुक्ला
  • दिनेश सिंह राजपूत
  • सोनू महंत, मनोज ठाकुर
  • सनी मनीष भटेजा
  • सोनल अग्रवाल
  • दिशा सिंह राजपूत
  • श्वेता दुबे, सोनम दुबे
  • अजय शर्मा
  • एस विश्वनाथ राव
  • दिनेश पांडे
  • रामअवतार निर्मलकर
  • सुनील दत्त मिश्रा
  • सत्येंद्र विशाल
  • नीरज अतुल
  • नरेंद्र चंदेल
  • वीरेंद्र गहवई
  • पंकज गुप्ता
  • उमेश सिंह ठाकुर
  • अमृतेश मिश्रा
  • अमित तिवारी
  • आदित्य पांडे
  • आरव पांडे
  • काश्वी पांडे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.