गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मार्च के महीने में तेज धूप और गर्मी नदारद है. पिछले कुछ दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है. गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी यहीं हाल है. पिछले 10 से हर दिन बारिश होने से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन फसलों को इससे नुकसान हो रहा है. आंकड़े बताते है कि साल 2017 में मार्च के महीने में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंचा था. बीते पांच सालों की बात करें तो हर साल मार्च के महीने में तापमान 39 डिग्री तक रहा, लेकिन इस साल तापमान 30 डिग्री भी पार नहीं कर पा रहा है. हालांकि 16 मार्च से पहले तापमान 35 डिग्री तक पहुंचा था. लेकिन उसके बाद मौसम में हुए बदलाव की वजह से तापमान गिरने लगा.
Chhattisgarh Price Today: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल सोना चांदी सब्जी मंडी रेट
गौरेला में बारिश की संभावना: पेंड्रा मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी एस पहाड़ी ने अगले तीन दिनों तक जिले में बारिश गिरने की संभावना जताई है. उन्होंने बताया "पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बने सिस्टम के कारण पिछले 10 दिनों से मौसम में लगातार परिवर्तन देखा जा रहा है. गौरेला पेंड्रा मरवाही इलाके में बादल जमकर बरस रहे हैं. बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में लगभग 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. आज 9 मिलीमीटर बारिश हुई. 16 मार्च से अब तक 50 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है.बुधवार को मौसम साफ रहेगा लेकिन गुरुवार से फिर से मौसम में बदलाव होगा. आसमान में घने बादल देखने को मिलेंगे और तेज बारिश होगी. 31 मार्च तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. "