ETV Bharat / state

क्या शासकीय कंपनी के गठन को जनहित याचिका से रद्द किया जा सकता है: HC

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 11:08 PM IST

हाईकोर्ट ने सोमवार को बिलासपुर और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनियों की ओर से नगर निगम के अधिकार को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट ने याचिकाकर्ता से सवाल किया. जिसका जवाब देने के लिए याचिकाकर्ता ने एक हफ्ते का वक्त मांगा है.

chhattisgarh highcourt
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सोमवार को बिलासपुर और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनियों की ओर से नगर निगम के अधिकार को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट सुनवाई के दौरान पूछा कि क्या एक शासकीय कंपनी के गठन को जनहित याचिका के जरिए रद्द किया जा सकता है. हाईकोर्ट के इस सवाल के बाद याचिकाकर्ता ने अब जवाब प्रस्तुत करने के लिए 1 हफ्ते का समय मांग लिया है.

याचिकाकर्ता की दलील

याचिकाकर्ता विनय दुबे ने जनहित याचिका दायर कर हाईकोर्ट में कहा कि स्मार्ट सिटी बिलासपुर और रायपुर लिमिटेड कंपनियों की ओर से लोकतंत्र के बुनियादी ढांचे का उल्लंघन किया जा रहा है. अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि बिलासपुर और रायपुर नगर निगम में साल 2016 से स्मार्ट सिटी लिमिटेड नामक सरकारी कंपनी कार्यरत है. उनकी ओर से निगम क्षेत्र के बड़े हिस्से में सभी अधिकारों को अपने हाथों में लेकर विकास कार्य किए जा रहे हैं. लेकिन कार्यों से संबंधित कोई भी फाइल निर्वाचित संस्थाएं या व्यक्ति तक नहीं जाती हैं.

पढ़ें: बिलासपुर एयरपोर्ट संबंधी सभी प्रक्रिया को जल्द पूरा करे केंद्र सरकार: HC

एक हफ्ते बाद होगी सुनवाई

नगर पालिक निगम अधिनियम के तहत महापौर और सभापति को अलग-अलग शक्तियां प्राप्त हैं. लेकिन इन सभी को दरकिनार कर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनियां अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के अनुसार काम कर रही है. इन कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर कोई भी निर्वाचित व्यक्ति नहीं है. बल्कि अधिकारियों को ही यह जिम्मेदारी दी गई है. पूरे मामले में अब एक हफ्ते बाद दोबारा सुनवाई होगी.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सोमवार को बिलासपुर और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनियों की ओर से नगर निगम के अधिकार को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट सुनवाई के दौरान पूछा कि क्या एक शासकीय कंपनी के गठन को जनहित याचिका के जरिए रद्द किया जा सकता है. हाईकोर्ट के इस सवाल के बाद याचिकाकर्ता ने अब जवाब प्रस्तुत करने के लिए 1 हफ्ते का समय मांग लिया है.

याचिकाकर्ता की दलील

याचिकाकर्ता विनय दुबे ने जनहित याचिका दायर कर हाईकोर्ट में कहा कि स्मार्ट सिटी बिलासपुर और रायपुर लिमिटेड कंपनियों की ओर से लोकतंत्र के बुनियादी ढांचे का उल्लंघन किया जा रहा है. अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि बिलासपुर और रायपुर नगर निगम में साल 2016 से स्मार्ट सिटी लिमिटेड नामक सरकारी कंपनी कार्यरत है. उनकी ओर से निगम क्षेत्र के बड़े हिस्से में सभी अधिकारों को अपने हाथों में लेकर विकास कार्य किए जा रहे हैं. लेकिन कार्यों से संबंधित कोई भी फाइल निर्वाचित संस्थाएं या व्यक्ति तक नहीं जाती हैं.

पढ़ें: बिलासपुर एयरपोर्ट संबंधी सभी प्रक्रिया को जल्द पूरा करे केंद्र सरकार: HC

एक हफ्ते बाद होगी सुनवाई

नगर पालिक निगम अधिनियम के तहत महापौर और सभापति को अलग-अलग शक्तियां प्राप्त हैं. लेकिन इन सभी को दरकिनार कर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनियां अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के अनुसार काम कर रही है. इन कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर कोई भी निर्वाचित व्यक्ति नहीं है. बल्कि अधिकारियों को ही यह जिम्मेदारी दी गई है. पूरे मामले में अब एक हफ्ते बाद दोबारा सुनवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.