बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पूरे प्रदेश में निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में शामिल होने वाले लोगों के आंकड़े जिलेवार देने का आदेश दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 17 अप्रैल को तय हुई है.
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर हाईकोर्ट इस मामले को खुद संज्ञान में लेकर सुनवाई कर रहा है. इसमें 5 याचिकाएं लगी हैं. इसके साथ ही एक हस्तक्षेप याचिका तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के आंकड़े सार्वजनिक करने को लेकर लगी है. यह याचिका गौतम खेत्रपाल ने लगाई है.
जिलेवार डेटा पेश करने के आदेश
13 अप्रैल को राज्य के डीजीपी और स्वास्थ्य सचिव को निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले व्यक्तियों के जिलेवार डेटा अगली सुनवाई में शपथपत्र के साथ पेश करने का आदेश दिया गया है. साथ ही कोर्ट ने मामले में सर्च ऑपरेशन जारी रखने का भी आदेश दिया है. पूरे मामले की सुनवाई डिविजन बेंच ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की है.