बिलासपुर: नए जिला गौरेला, पेंड्रा, मरवाही जिले का जिला मुख्यालय गौरेला में बनाने की तैयारी शासन की चल रही है. इसका विरोध करते हुए स्थानीय निवासी के सिंह और दो अन्य ने ग्राम कोदवाही में नया मुख्यालय बनाने की मांग प्रशासन के सामने रखी. याचिकाकर्ताओं की मांग पर ध्यान नहीं देने पर याचिकर्ताओ ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी.
याचिका में कहा गया था कि कोदवाही गांव पेंड्रा से 11 किलोमीटर, गौरेला से 19 किलोमीटर और मरवाही से 20 किलोमीटर दूर है. इस तरह तीनों स्थानों के यह बिलकुल बीच में है.गौरेला में जहां अभी जिला मुख्यालय बनाने की योजना है वहां सालों पुराना सेनिटोरियम ( टीबी अस्पताल ) है. निर्माण कार्य में यह भी काफी प्रभावित होगा. जिसका खामियाजा मरीज भुगतेंगे. साथ ही गौरेला की दूरी भी जिले के कुछ हिस्सों से ज्यादा पड़ेगी. याचिकाकर्ता ने ये भी कहा था कि 'यदि जिले के बीच के गांव को जिला मुख्यालय बनाया जाएगा तो उस गांव के चारों तरफ विकास हो सकेगा.
Delhi Liquor Scam : ईडी के सामने आज पेश होंगी के कविता, तेलंगाना के कई मंत्री दिल्ली पहुंचे
मामले की सुनवाई हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस गौतम भादुड़ी की डिवीजन बेंच में हुई. जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि "पहले जीपीएम के कलेक्टर को अभ्यावेदन दिया जाए और कलेक्टर इस अभ्यावेदन पर विचार करें." ऐसा कहते हुए डिवीजन बैंच ने याचिका को निराकृत कर दिया.