ETV Bharat / state

CGPSC Recruitment Case: हाईकोर्ट में सीजीपीएससी भर्ती घोटाला मामले की हुई सुनवाई, सरकार को जवाब पेश करने दिया अल्टीमेटम - पीएससी में बड़े स्तर पर घोटाले का आरोप

CGPSC Recruitment Case हाईकोर्ट में आज सीजीपीएससी घोटाला मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को पीएससी मामले में जवाब देने के लिए 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया है.

CGPSC Recruitment Case
सीजीपीएससी घोटाला मामले की सुनवाई
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 5, 2023, 6:20 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 10:35 PM IST

बिलासपुर: सीजीपीएससी भर्ती के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर लगाई गई याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई की. चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने याचिका पर सीजीपीएससी और राज्य शासन को जवाब पेश करने के लिए कहा है. मामले पर जवाब पेश करने के लिए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया है.

16 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई: भाजपा सरकार में गृहमंत्री रहे ननकीराम कंवर ने छत्तीसगढ़ पीएससी में बड़े स्तर पर घोटाले का आरोप लगाते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. मामले में गुरुवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच में ने सुनवाई की. इस दौरान हाईकोर्ट ने सीजीपीएससी और राज्य सरकार को जवाब देने के लिए 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया. मामले में अब अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी.

CGPSC Recruitment Case:सीजीपीएससी भर्ती मामला, बिलासपुर हाईकोर्ट के सवाल पर छत्तीसगढ़ सरकार ने जांच के बाद जवाब देने की कही बात
Cgpsc Recruitment Scam: सीजीपीएससी घोटाले पर रार, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या रायपुर में गिरफ्तार
PM Modi On CGPSC Scam: सीजीपीएससी घोटाले के बहाने पीएम मोदी का सीएम बघेल पर निशाना, PSC घोटाले के गुनहगारों को बख्शेंगे नहीं

इससे पहले राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के समक्ष कहा था कि वो स्वयं जांच करने के बाद न्यायालय के सामने जवाब पेश करेंगे. इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि मामले की अगली सुनवाई जब तक नहीं हो जाती, तब तक जिन व्यक्तियों पर आरोप लगा है, उनकी नियुक्ति को अंतिम रूप नहीं दिया जायेगा. वहीं जिनकी नियुक्तियां हो चुकी है, उनकी नियुक्ति यथास्थिति रहेगी, जो न्यायालय के अगले आदेश के अधीन रहेगी.

Last Updated : Oct 5, 2023, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.