बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. जिसके बाद पूरे प्रदेश में सियासी हवा गर्म है. कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर पर फॉर्म लेकर फिर उसकी स्क्रूटनी के बाद फाइनल नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजने का तरीका निकाला है. जिसमें हर दावेदार को इसी प्रक्रिया से गुजरना होगा. बिलासपुर जिले की बात करें तो यहां 6 विधानसभा सीट आती है. जिसमें कांग्रेस के कई दावेदार टिकट के लिए दौड़ लगा रहे हैं. लेकिन कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की मानें तो केवल विनिंग कैंडिडेट को ही पार्टी टिकट देगी.
ब्लॉक स्तर से मंगवाए जा रहे आवेदन : प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक स्तर पर कमेटी बनाकर टिकट मांगने वाले दावेदारों से आवेदन मांगे हैं. दावेदार भी कांग्रेस के तैयार किए फॉर्मेट को ब्लॉक अध्यक्ष से ले रहे हैं. फिर इसे भरकर जमा कर रहे हैं. इस फॉर्मेट में दावेदारों से कई तरह की जानकारियां मांगी गई हैं. बिलासपुर में ब्लॉक स्तर पर ये काम शुरू कर दिया गया है. पहले ही दिन उम्मीदवार फॉर्म भरने पहुंचने लगे हैं.
कैसे होगा फॉर्म भरने के बाद चयन ? : ब्लॉक स्तर से मंगाए गए आवेदन को जमा होने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी को सौंपा जाएगा. इसके साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष की कमेटी 5 नाम तय कर उनकी जीत और हार का आकलन कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेगी. इसी आधार पर कांग्रेस में टिकट का वितरण किया जाएगा. कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन ने बताया की पीसीसी के निर्देश के बाद फॉर्मेट में उम्मीदवार अपनी सभी जानकारी दे रहे हैं. इस समय बिलासपुर के लिए चार उम्मीदवार फॉर्म ले गए है और एक जमा हुआ है.बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव ने सबसे पहले उम्मीदवारी का आवेदन जमा किया है.महापौर रामशरण यादव बिलासपुर विधानसभा और बेलतरा विधानसभा दोनों जगह से अपनी उम्मीदवारी किए हैं.
''मैं पिछले 6 बार से पार्षद हूं. इस समय महापौर हूं. बेलतरा और बिलासपुर विधानसभा सहित बिल्हा मस्तूरी तखतपुर विधानसभा में नगर निगम के वार्ड हैं. जिसमें लगभग 23 वार्ड बेलतरा विधानसभा में है . 29 वार्ड बिलासपुर विधानसभा में है. महापौर रहते हुए जनता से जुड़े कई विकास कार्य किए हैं. इसी के बदले जीत भी हासिल हो सकती है. मैंने दोनों जगह से ही उम्मीदवारी की है और आश्वस्त हूं कि दोनों में से किसी एक जगह से टिकट मिल जाएगा.'' रामशरण यादव, टिकट दावेदार
6 विधानसभा के लिए आ सकते हैं 4 सौ से भी ज्यादा आवेदन : बिलासपुर जिले में 6 विधानसभा है. इस बार टिकट मांगने वाले उम्मीदवारों की संख्या बढ़ रही है. चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आ रहा है. सभी अपने आप को जीतने वाला कैंडिडेट बता कर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं. विधानसभा क्षेत्र में दावेदारों ने प्रचार प्रसार के साथ वॉल पेंटिंग और कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेना शुरू कर दिया गया है. पिछले विधानसभा चुनाव की यदि बात करें तो उस समय कांग्रेस से उम्मीदवारी के लिए 6 विधानसभा सीट के लिए लगभग 300 आवेदन आए थे और इस बार यह संख्या बढ़कर 400 तक जा सकती है.
भाजपा में भी है दावेदारों की लंबी लिस्ट, स्क्रीनिंग कमेटी तय करती है टिकट: बीजेपी जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि "बिलासपुर की 6 सीटों में अभी तीन सीटों पर भाजपा के विधायक हैं. इसके अलावा तीन सीट दूसरी पार्टी के पास है. टिकट को लेकर बीजेपी के जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि दावेदारों ने मंडल और जिला कार्यालय, प्रदेश कार्यालय के माध्यम से अपनी दावेदारी पेश कर दी है. भाजपा में टिकट देने और दावेदार तय करने के लिए अलग अलग कमेटी होती है. दावेदारों के दावेदारी के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के पास आवेदन भेज दिया गया है. टिकट का निर्णय जल्द हो जाएगा और उम्मीदवार अपनी तैयारी शुरू कर देंगे."
बिलासपुर जिले का सियासी समीकरण: बिलासपुर में बीजेपी की वर्तमान में तीन सीटों पर कब्जा है. बिल्हा, मस्तूरी, और बेलतरा. वहीं कांग्रेस के बिलासपुर और तखतपुर सीट पर विधायक हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कब्जे में कोटा सीट है. यहां 6 सीटों के लिए बीजेपी में डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा बड़े नेता उम्मीद लगाए बैठे हैं. वहीं जिले की 6 सीटों के लिए कांग्रेस के दो दर्जन से भी ज्यादा टिकट के दावेदार हो गए हैं.