बिलासपुर: चंदेला नगर के रहने वाला जयदीप सिंह महाराणा प्रताप चौक के पास ऑटो गैरेज चलाता है. 21 नवंबर को भी हर रोज की तरह वह अपने गैरेज में काम कर रहा था. इसी दौरान मुंगेली पथरिया का रहने वाला दीपेश कुमार नवरंग उसके पास आया. उसने जयदीप सिंह को बताया कि वह पूजा पाठ से एक नोट को तीन नोट बना सकता है. इसका उदाहरण भी उसने दिया. दीपेश ने उससे 500 रुपये का नोट लिया और उससे दो और 500 रुपये के नोट बना दिए.
पीड़ित ने आरोपी को दिए डेढ़ लाख रुपये: एक के तीन नोट देखकर गैरेज संचालक लालच में आ गया. उसने उसके पास रखे रुपये तिगुने करने की अपील उससे की. आरोपी दीपेश बड़ी आसानी से रुपये तीन गुना करने का दावा उसके सामने किया. इस बात पर जयदीप ने अपने पास रखा एक लाख रुपये कैश और 48000 रुपये ऑनलाइन उसके एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए.
नोटों की पूजा करने ले गया दूसरे गांव: आरोपी दीपेश कुमार ने नोटों की पूजा करने के लिए जयदीप को अपनी कार से पामगढ़ के पास एक गांव में एक मकान में ले गया. वहां एक महिला, दो पुरुष, तीन बच्चे थे. सभी लोग मिलकर पूजा पाठ करने का ढोंग करने लगे. कुछ देर बाद गैरेज संचालक अपने दिए रुपये वापस मांगने लगा तो दीपेश उसे गोलमोल जवाब देने लगा. इसके बाद उनके बीच बहस शुरू हो गई. गांव के लोग भी हल्ला गुल्ला की आवाज से मौके पर इकट्ठे हो गए. कुछ देर बाद आरोपी दीपेश और उसके साथ मिलकर पूजापाठ कर रहे लोग वहां से फरार हो गए. इस तरह आरोपी ने डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली. माहौल गरमाता देख गैरेज संचालक जयदीप सिंह भी वहां से निकल गया
आरोपियों की तलाश में बिलासपुर पुलिस: डेढ़ लाख रुपये गंवाने के बाद पीड़ित ने अपने साथ हुई ठगी की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने जयदीप की रिपोर्ट पर दीपेश कुमार नवरंग और उसके साथियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.