बिलासपुर: तखतपुर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगता के समापन के शामिल होने छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत पहुंचे. विधानसभा अध्यक्ष के साथ राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय और संसदीय सचिव रश्मि सिंह ठाकुर भी कार्यक्रम में शामिल हुईं. तखतपुर के दिवंगत कांग्रेस विधायक बलराम सिंह ठाकुर की स्मृति में आयोजित क्रिकेट स्पर्धा में 128 ग्राम पंचायतों की टीम ने हिस्सा लिया था.
पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि 22 फरवरी से 26 मार्च तक छत्तीसगढ़ में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं. बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने बताया कि विधानसभा परिसर में कोविड-19 के कारण बजट सत्र में कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित नियमों का पालन किया जाएगा. कोविड-19 के कारण विधानसभा परिसर में नाम मात्र के लोगों को ही प्रवेश दिया गया. इस सत्र में प्रवेश के लिए नियमों के पालन करने होंगे. ग्लास की दीवारों के बीच सत्र की कार्यवाही आयोजित होगी.
पढ़ें- अरपा महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए CM भूपेश
स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास- महंत
विधानसभा अध्यक्ष डाॅ चरणदास महंत ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है. शिक्षा के साथ-साथ खेल की गतिविधियों को भी बढ़ावा देना आवश्यक है. स्थानीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताएं गांवों में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का एक सशक्त माध्यम है. आपको जानकारी दें कि पंचायत स्तरीय यह स्पर्धा 15 जनवरी से प्रारंभ हुई थी. इसमें 128 टीमों ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में 122 पंचायत की और 6 नगरीय क्षेत्रों की टीमें शामिल हुए थे.