बिलासपुर: स्मार्ट सिटी के तहत भारतीय नगर में हो रहे नाली निर्माण के कार्यों पर बिलासपुर नगर निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन ने आपत्ति जताई है. ऐसा इसलिए है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत भारतीय नगर के बड़े नाले को छोटे नाली का रूप दिया जा रहा है.
जानें, कौन था 12 लाख का इनामी हिजबुल कमांडर आतंकी रियाज नाइकू
मामले की सूचना मिलते ही सभापति, वार्ड के पार्षद और दूसरे जनप्रतिनिधियों ने नाली निर्माण के काम पर आपत्ति दर्ज कराई है. इसके साथ ही करोड़ों रुपए के इस प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए हैं. लोगों की माने तो भारतीय नगर, व्यापार विहार और तालापारा के मुख्य नाले के रूप में बन रहे इस प्रोजेक्ट में बड़ी लापरवाही नजर आ रही है.
सभापति ने लगाई रोक
सभापति शेख नजीरुद्दीन ने बताया कि 'किस तरह से भारतीय नगर के इस बड़े नाले में अलग-अलग 6 से 7 वार्डों का पानी बहता है और बारिश के दिनों में यहां पानी का काफी ज्यादा बहाव होता है. इसके बावजूद 6 फीट के इस बड़े नाले को महज 2 फीट के छोटे नाली में बदला जा रहा है'. सभापति ने कहा कि 'इस तरह का निर्माण कार्य समझ से परे है. बता दें कि सभापति ने स्मार्ट सिटी के इस प्रोजेक्ट पर विरोध जताते हुए काम पर रोक लगा दी है'.