बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस ने चुनाव ड्यूटी में सख्ती बरतनी तेज कर दी है. पूरे शहर में चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान जारी है. छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ चुनाव की ड्यूटी में लगे हुए हैं. लगातार कैश और गहनों की जब्ती की जा रही है. इस क्रम में बिलासपुर पुलिस को शनिवार और रविवार दोनों दिन बड़ी कामयाबी मिली है.
98 लाख से ज्यादा के कैश और गहने जब्त: बिलासपुर पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में 98 लाख रुपये से ज्यादा के गहने और कैश जब्त किए हैं. बिलासपुर पुलिस को शक है कि इस नकदी और कैश का इस्तेमाल चुनाव में किया जा सकता था. उससे पहले पुलिस ने इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए. 98 लाख रुपये से ज्यादा की नगदी और कैश को जब्त कर लिया. यह कार्रवाई शनिवार की देर रात को अंजाम दी गई.
"शनिवार की देर रात को बिलासपुर पुलिस ने देवकीनंदन चौक पर कार्रवाई की है. यहां एक कार की पुलिस ने जांच की. इस दौरान कार से 93 लाख रुपये के सोने और चांदी के जेवरात बरामद किए गए. कार में सवार लोग गहनों का कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए. दूसरे मामले में कोतवाली पुलिस ने खपरगंज कबाड़ी लाइन से 5.61 लाख रुपये कैश बरामद किए. इस तरह कुल 98 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति और कैश को पुलिस ने जब्त किया": संतोष कुमार सिंह, एसपी, बिलासपुर
बिलासपुर में बनाई गई 14 जांच चौकियां: बिलासपुर पुलिस ने शहर में 14 जांच चौकियां बनाई है. पुलिस उन लोगों पर भी कार्रवाई कर रही है. जो नशे में धुत्त होकर ड्राइविंग करते हैं. राजनीतिक नेमप्लेट वाले वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है. पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है. इससे पहले भी कवर्धा में शनिवार की शाम पुलिस ने 10 लाख से ज्यादा का कैश जब्त किया. यह नगदी बिलासपुर लाई जा रही थी. उससे पहले पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया.