बिलासपुर: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में इंडिया की हार से छत्तीसगढ़ के फैंस भी निराश नजर आए. बिलासपुर के क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली. हालांकि फैंस ने पिछले मुकाबले को लेकर इंडिया की तारीफ की.
फैंस हुए निराश: दरअसल, फाइनल मैच के दिन बिलासपुर के चौक-चौराहों पर लगे बड़े एलइडी स्क्रीन पर क्रिकेट प्रेमियों ने पूरा मैच देखा. हार और जीत के साथ ही विकेट और छक्का चौका पर भी वे रिएक्शन देते नजर आए. इंडिया से सभी क्रिकेट लवर्स को जीत की उम्मीद थी. हालांकि इंडिया के मैच हारने के बाद फैंस के चेहरे मायूस नजर आए.
जानिए क्या कहते हैं क्रिकेट प्रेमी: बिलासपुर में शहर के पुराना बस स्टैंड तेलीपारा चौक, सत्यम चौक, मगरपारा चौक, नेहरू चौक सहित शहर के मुख्य मार्ग पर एलइडी स्क्रीन पर लोगों ने पूरा मैच देखा. ईटीवी से बातचीत के दौरान बिलासपुर के क्रिकेट प्रेमी हर्ष परिहार ने कहा कि, " इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने अच्छा परफॉर्मेंस नहीं दिया." दर्शक मैच के आखिरी तक मैच का लुत्फ उठाते रहे. बड़े स्क्रीन में मैच देखने के साथ ही दोस्त यारों के बीच हंसी मजाक करते शहर वासी वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखें." वहीं, एक अन्य क्रिकेट प्रेमी अजहरुद्दीन ने कहा कि, "इंडिया ने फाइनल मैच में अच्छा स्कोर खड़ा किया था. लेकिन परफोर्मेंस ठीक नहीं किया. दूसरा कारण यह रहा कि भारत को सही समय पर विकेट नहीं मिला, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया जीत गई"
बता दें कि वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में पहले बैटिंग करते हुए इंडिया ने 241 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलिया को दिया था. जिसे ऑस्ट्रेलिय ने चार विकेट के नुकासन पर हासिल कर लिया.